scriptटीटी बनकर चेक कर रहा था टिकट, लेकिन वसूली से पहले ही भांडा फूट गया | Fake TTE arrested at shamli railway station | Patrika News

टीटी बनकर चेक कर रहा था टिकट, लेकिन वसूली से पहले ही भांडा फूट गया

locationशामलीPublished: Sep 05, 2019 02:31:31 pm

Submitted by:

Ashutosh Pathak

रेलवे स्टेशन पर फर्जी टीटी गिरफ्तार
दिल्ली-हरिद्वार यात्री ट्रेन से पकड़ा आरोपी
12वीं पास ने खुद बनाई आईकार्ड

tt.jpeg
शामली। ट्रेनों में लोगों के टिकट चेक कर रहे एक फर्जी टीटी यात्रियों के हत्थे चढ़ गया, जिसके बाद लोगों ने उसे शामली रेलवे स्टेशन पर जीआरपी को सौंप दिया। दरअसल राजकीय रेलवे पुलिस के कर्मियों ने बुधवार को यहां शामली रेलवे स्टेशन पर एक फर्जी ट्रेन टिकट जांचकर्ता (टीटीई) को पकड़ा। जीआरपी ने बताया कि कार्तिक कुमार को दिल्ली-हरिद्वार यात्री ट्रेन से पकड़ा गया और उसके पास से अपराध जांच विभाग का एक फर्जी आईडी कार्ड भी बरामद किया गया।
वहीं पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम कार्तिक कुमार बताया जो कि सहारनपुर का रहने वाला है। जिसकी उम्र करीब 20-22 साल है। आरोपी युवक केवल इंटर तक पढ़ा है। इसके साथ ही पता चला कि फर्जी आईकार्ड उसने खुद ही बनाया।
आपको बता दें कि आरोपी फर्जी आईकार्ड लेकर टीटी की ड्रेस में ट्रेनों में घुम-घुम कर टिकट चेक कर रहा था। लेकिन कुछ यात्रियों को शक हुआ तो उन्होंने पूछताछ शुरू कर दी। जिसके बाद उन्होंने अगले स्टेशन पर शिकायत कर दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो