scriptएसडीएम के छापे से मचा हड़कंप, चार अवैध आरा मशीन की गई सीज | Four illegal saw machine seized | Patrika News

एसडीएम के छापे से मचा हड़कंप, चार अवैध आरा मशीन की गई सीज

locationशामलीPublished: Feb 16, 2020 12:13:44 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

-इस दौरान आरा मशीन संचालक मौके से फरार हो गए
-एसडीएम की कार्रवाई से अवैध आरा मशीन संचालकों में हड़कंप मच गया

UP Police

UP Police

शामली. कांधला क्षेत्र के गांव गंगेरू में एसडीएम कैराना ने वन और राजस्व विभाग की टीमों के साथ छापामारी से हड़कंप मच गया। एसडीएम ने चार अवैध आरा मशीनों को सीज कर दिया। एसडीएम ने जेसीबी मशीन लगाकर आरा मशीनों को उखड़वाने के बाद सभी सामान जब्त कराया। इस दौरान आरा मशीन संचालक मौके से फरार हो गए। एसडीएम की कार्रवाई से अवैध आरा मशीन संचालकों में हड़कंप मच गया।
एसडीएम कैराना मणि अरोड़ा शनिवार को वन विभाग और राजस्व विभाग की टीमों के साथ गांव गंगेरू पहुंचीं। एसडीएम ने गांव में लगी आरा मशीनों के लाइसेंस चेक किए। किसी भी आरा मशीन संचालक के पास लाइसेंस नहीं मिला। लाइसेंस नहीं मिलने पर एसडीएम ने मौके पर अय्यूब, मुराद, कल्लू और सादिक की मशीनों को सीज कर दिया। इसके बाद एसडीएम ने जेसीबी मशीन को बुलाकर आरा मशीनों को उखड़वा भी दिया। सभी आरा मशीनों के सामान को जब्त कर कब्जे में ले लिया। एसडीएम के द्वारा की कई कार्रवाई के चलते अवैध आरा मशीन संचालक मौके से फरार हो गए। कार्रवाई से उनमें हड़कंप भी मच गया। एसडीएम का कहना है कि किसी भी आरा मशीन संचालक के पास लाइसेंस नहीं मिला है, जिसके चलते सभी अवैध आरा मशीनों को सीज करने के साथ ही उन्हें उखड़वा भी दिया गया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अवैध आरा मशीनों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। वन विभाग की मिलीभगत से चल रहीं थीं आरा मशीनें
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो