दरअसल, घटना शामली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र और थाना झिंझाना क्षेत्र की है। जहां सवित नाम का व्यक्ति अपने परिवार के साथ सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव कुड़ाना में रह रहा था। बताया जा रहा है कि उसका कुछ दिन से अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था। जिसके बाद सवित की पत्नी अपने मायके जनपद बागपत के गांव छपरौली चली गई थी। जब वह नहीं लौटी तो सवित भी 4 दिन पहले अपने दोनों मासूम बच्चों को लेकर घर से कहीं चला गया था। इस मामले में सवित के भाई मुकेश ने सदर कोतवाली थाने में अपने भाई और दोनों मासूम बच्चों की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ें-
कोरोना सबको मार डालेगा, अब लाशें नहीं गिननी हैं... डायरी में लिखा और डॉक्टर ने बीवी और बच्चों को हथौड़े से मार डाला थाना झिंझाना क्षेत्र के जंगल में लोगों ने एक साथ तीन शव देखे तो हड़कंप मच गया। घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए शवों की शिनाख्त की। शवों की पहचान सवित पुत्र राजवीर निवासी कुड़ाना के रूप में हुई। वहीं मृतक दोनों मासूम बच्चे सवित के बताए गए हैं, जिनके नाम लक्ष्य (आठ वर्ष) और लक्षी (पांच वर्ष) हैं।
पुलिस के मुताबिक सवित ने पहले अपने दोनों मासूम बच्चों की हत्या की और उसके बाद खुद आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। साथ ही इस मामले में परिजनों से भी पूछताछ की है।