यूपी के शामली से ISI एजेंट गिरफ्तार, पाकिस्तान को भेजी राफेल और सैन्य ठिकानों की फोटोज
शामलीPublished: Aug 18, 2023 12:06:59 pm
ISI Agent: पाकिस्तान में रहने वाले रिश्तेदारों से मुलाकात के दौरान कलीम की पहचान ISI से जुड़े लोगों से हुई थी। कलीम के पास से STF को आर्मी ऑफिसर और राफेल की तस्वीर और अखबारों की कटिंग भी मिले हैं।


यूपी के शामली से ISI एजेंट को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।
ISI Agent: सेंट्रल एजेंसी (IB) और STF मेरठ की टीम ने शामली से ISI एजेंट को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कलीम के रूप में हुई है। वह शामली का रहने वाला है। 12 अगस्त को ही अपनी मां आमना और पिता नफीस के साथ पाकिस्तान जेल से रिहा होकर शामली लौटा था। ये लोग अवैध पिस्टल रखने के मामले में पकिस्तानी जेल में 23 जुलाई, 2022 से बंद थे।