scriptभड़की आरक्षण की आग, अब इस समाज के लोग 2 फरवरी को करेंगे जबर्दस्त आंदोलन, वीडियो में देखें क्या है तैयारी | nishad community will march on 2 of february for reservation | Patrika News

भड़की आरक्षण की आग, अब इस समाज के लोग 2 फरवरी को करेंगे जबर्दस्त आंदोलन, वीडियो में देखें क्या है तैयारी

locationशामलीPublished: Jan 20, 2019 06:43:35 pm

Submitted by:

Iftekhar

20 जनवरी को सहारनपुर में कार्यकर्ताओं की आयोजित की गई बैठक

kashyap

भड़की आरक्षण की आग, अब इस समाज के लोग 2 फरवरी को करेंगे जबर्दस्त आंदोलन, वीडियो में देखें क्या है तैयारी

शामली। कश्यप निषाद मेहरा आदिवासी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद नरेन्द्र कुमार ने दावा किया है कि 2 फरवरी को ऐतिहासिक कश्यप अधिकार क्रांति यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा में कश्यप जैसी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने के मुद्दे पर लगभग 50 हजार समर्थकों के जुटने की संभावना है। नगर पालिका में रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि 2 फरवरी को शहर के राष्ट्रीय किसान डिग्री कॉलेज के मैदान में कश्यप निषाद मेहरा आदिवासी महसभा के तत्वावधान में कश्यप अधिकार क्रांति यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शामली, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर से लगभग 50 हजार कश्यप समाज सहित अति पिछड़े वर्ग के लोग भी भाग लेंगे तथा कश्यप समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने की केन्द्र और राज्य सरकार से मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि दोपहर बाद भारी संख्या में लोग कॉलेज प्रांगण से शांतिपूर्वक कश्यप अधिकार क्रांति यात्रा निकालेंगे, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेगी, जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा जाएगा।

उन्हांने कहा कि 20 जनवरी को सहारनपुर में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की जाएगी। यात्रा की सफलता के लिए जिला, शहर, ब्लॉक स्तर पर पांच सदस्यीय टीम बनाकर 50 हजार कार्यकर्ताओं को जुटाने की जिम्मेदारी दी गयी है। उन्हेंने कहा कि जिस प्रकार देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सामान्य वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया है। उससे कश्यप समाज की उम्मीदें भी बढ़ी हैं और उन्हें उम्मीद है कि भाजपा सरकार कश्यप समाज की आरक्षण की बात को चुनाव से पहले ही पूरा कर देगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव रामकुमार कश्यप, कंवरपाल कश्यप, रामानंद कश्यप, संजीव कश्यप, रोशन कश्यप, जयप्रकाश कश्यप, देवेन्द्र कश्यप, रविन्द्र कश्यप, नीटू कश्यप, जयपाल कश्यप, जगदीश, कश्यप, योगेन्द्र, चरणसिंह, हरपाल कश्यप, कलीराम कश्यप, हरफूल कश्यप, सोहन कश्यप, प्रमोद कश्यप आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो