scriptबिजली का करंट लगने से युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने जमकर किया प्रदर्शन | people protest after death of a boy with electric shot | Patrika News
शामली

बिजली का करंट लगने से युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने जमकर किया प्रदर्शन

करंट लगने से युवक की मौत से नाराज लोगों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोपमौके पर पहुंचे आला अधिकारीओं ने धरना कर रहे ग्रामीणों कराया शांत

शामलीFeb 17, 2020 / 02:21 pm

Iftekhar

shamli22.png

 

शामली. झिंझाना क्षेत्र के गांव टोड्डा में बिजली का करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई है। युवक की मौत को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने गांव के बिजली घर पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन कर विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। धरना प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे आला अधिकारीओं ने धरना कर रहे ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया।

यह भी पढ़ें- आलू और प्याज के दाम में आई बड़ी गिरावट, जानिए आज का भाव

यह भी पढ़ें- CAA के बाद अब भीम आर्मी ने इस मुद्दे को लेकर खोला मोर्चा

गौरतलब है कि इससे पहले अधिकारियों ने ग्रामीणों से धरना खत्म करने की अपील की थी। इस संबंध में गुस्साए ग्रामीणों ने आला अधिकारियों से अपनी शिकायत की थी कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते यह घटना घटी है। इससे पहले भी विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते गांव में घटना घट चुकी है। इसको लेकर ग्रामीणों ने आला अधिकारियों के सामने विद्युत विभाग की लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़े रहे और मांग पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो