scriptPradeep and Amit Kori of Shamli martyred in Pulwama attack | आज भी नम हैं पुलवामा हमले के शहीद प्रदीप और अमित के परिजनों की आंखें | Patrika News

आज भी नम हैं पुलवामा हमले के शहीद प्रदीप और अमित के परिजनों की आंखें

locationशामलीPublished: Feb 11, 2023 08:18:27 pm

Submitted by:

Shivmani Tyagi

पुलवामा हमले में शामली के दो लाल शहीद हुए थे। इस हमले में शहीद हुए प्रदीप और अमित के परिजनों की आंखें आज भी नम हैं। फरवरी माह आते ही इनकी आखें भर आती हैं। 14 फरवरी को पूरे सम्मान के साथ दोनों शहीदों की प्रतिमाओं का माल्यार्पण किया जाएगा दोनों के नमन किया जाएगा।

pulvama.jpg
शहीद अमित और प्रदीप की फाइल फोटो
पुलवामा हमले से कुछ ही दिन पहले प्रदीप छुट्टी लेकर घर आए थे। उनके तहेरे भाई की शादी थी। रिश्तेदारों ने छुट्टी बढ़वाने के लिए कहा था लेकिन पुलवामा हमले से दो दिन पहले ही प्रदीप ने दोबारा ड्यूटी ज्वाइन कर ली थी। इसी तरह से अमित भी करीब 20 दिन पहले ही छुट्टी काटकर ड्यूटी पर लौटे थे। दोनों के परिवार वालों ने कभी सोचा नहीं था कि उनके बेटे आतंकी हमले में शहीद हो जाएंगे। इनके परिवार वालों का कहना है कि दोनों की कमी तो कभी भी पूरी नहीं हो सकती लेकिन उन्हें गर्व है कि उनके बेटें देश की सेवा करते हुए शहीद हुए हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.