आज भी नम हैं पुलवामा हमले के शहीद प्रदीप और अमित के परिजनों की आंखें
शामलीPublished: Feb 11, 2023 08:18:27 pm
पुलवामा हमले में शामली के दो लाल शहीद हुए थे। इस हमले में शहीद हुए प्रदीप और अमित के परिजनों की आंखें आज भी नम हैं। फरवरी माह आते ही इनकी आखें भर आती हैं। 14 फरवरी को पूरे सम्मान के साथ दोनों शहीदों की प्रतिमाओं का माल्यार्पण किया जाएगा दोनों के नमन किया जाएगा।


शहीद अमित और प्रदीप की फाइल फोटो
पुलवामा हमले से कुछ ही दिन पहले प्रदीप छुट्टी लेकर घर आए थे। उनके तहेरे भाई की शादी थी। रिश्तेदारों ने छुट्टी बढ़वाने के लिए कहा था लेकिन पुलवामा हमले से दो दिन पहले ही प्रदीप ने दोबारा ड्यूटी ज्वाइन कर ली थी। इसी तरह से अमित भी करीब 20 दिन पहले ही छुट्टी काटकर ड्यूटी पर लौटे थे। दोनों के परिवार वालों ने कभी सोचा नहीं था कि उनके बेटे आतंकी हमले में शहीद हो जाएंगे। इनके परिवार वालों का कहना है कि दोनों की कमी तो कभी भी पूरी नहीं हो सकती लेकिन उन्हें गर्व है कि उनके बेटें देश की सेवा करते हुए शहीद हुए हैं।