फीस में 100 रुपए कम होने डॉक्टर ने नहीं देखा ब्रेन हेमरेज के बाद आया पत्रकार, नर्सिंग होम के गेट पर तड़प-तड़पकर मौत
शामलीPublished: May 20, 2023 08:48:45 pm
Shamli News: सुबह के वक्त पाजामा पहने हुए थे, तभी पत्रकार की तबीयत खराब हुई। ऐसे में उनकी जेब में फीस के पूरे पैसे नहीं थे।


पत्रकार अमित मोहन की मौत के बाद शामली के पत्रकारों ने योगी आदित्यनाथ को उनकी मदद के लिए चिट्ठी लिखी है।
Shamli News: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक पत्रकार को डॉक्टर ने इसलिए नहीं देखा क्योंकि वो पूरी फीस नहीं जमा कर सके। पत्रकार की जेब में 900 रुपए थे जबकि डॉक्टर की फीस एक हजार रुपए थी। ऐसे में स्टाफ ने उनका पर्चा नहीं बनाया। करीब आधे घंटे वो गेट पर पड़े रहे और उनकी जान चली गई।