scriptShamli News Journalist Dies just because 100 rupee short in Doctor Fee | फीस में 100 रुपए कम होने डॉक्टर ने नहीं देखा ब्रेन हेमरेज के बाद आया पत्रकार, नर्सिंग होम के गेट पर तड़प-तड़पकर मौत | Patrika News

फीस में 100 रुपए कम होने डॉक्टर ने नहीं देखा ब्रेन हेमरेज के बाद आया पत्रकार, नर्सिंग होम के गेट पर तड़प-तड़पकर मौत

locationशामलीPublished: May 20, 2023 08:48:45 pm

Submitted by:

Rizwan Pundeer

Shamli News: सुबह के वक्त पाजामा पहने हुए थे, तभी पत्रकार की तबीयत खराब हुई। ऐसे में उनकी जेब में फीस के पूरे पैसे नहीं थे।

Shamli News
पत्रकार अमित मोहन की मौत के बाद शामली के पत्रकारों ने योगी आदित्यनाथ को उनकी मदद के लिए चिट्ठी लिखी है।
Shamli News: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक पत्रकार को डॉक्टर ने इसलिए नहीं देखा क्योंकि वो पूरी फीस नहीं जमा कर सके। पत्रकार की जेब में 900 रुपए थे जबकि डॉक्टर की फीस एक हजार रुपए थी। ऐसे में स्टाफ ने उनका पर्चा नहीं बनाया। करीब आधे घंटे वो गेट पर पड़े रहे और उनकी जान चली गई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.