scriptलाेकसभा चुनाव: प्रधानमंत्री पर टिप्पणी करना पड़ा महंगा, इमरान मसूद के खिलाफ रिपाेर्ट दर्ज | Shamli police filed FIR against Congres Leader Imran Masood | Patrika News

लाेकसभा चुनाव: प्रधानमंत्री पर टिप्पणी करना पड़ा महंगा, इमरान मसूद के खिलाफ रिपाेर्ट दर्ज

locationशामलीPublished: Apr 02, 2019 11:12:46 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

शामली पुलिस ने दर्ज किया मामला
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद के खिलाफ रिपाेर्ट

imran masood

इमरान मसूद

सहारनपुर/शामली

अपने बयानाें काे लेकर हमेशा चर्चाओं में रहने वाले कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद के खिलाफ अब पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शामली के झिंझाना थाने में इमरान मसूद के खिलाफ आदर्श आचार संहिता का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई इमरान मसूद के एक बयान काे लेकर की है। यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी काे लेकर दिया था।
Chunav: 5 अप्रैल काे प्रधानमंत्री करेंगे जनसभा, तैयारियाें की तस्वीरें देख हैरान रह जाएंगे आप

29 मार्च काे इमरान मसूद ने दिया था बयान

29 मार्च को कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद कैराना लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र मलिक के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान दिया था। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए इमरान मसूद ने कहा था कि एक ”ड्रामेबाज” देश का प्रधानमंत्री बन गया है, उसको ड्रामेबाजी से फुर्सत नहीं है। इमरान मसूद ने यह भी कहा था कि हम बात करेंगे किसान की नौजवान की रोजगार की, तो वह बात करेंगे मुसलमान की पाकिस्तान की। इस बयानबाजी के बाद शामली के झिंझाना पुलिस ने इमरान मसूद के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो