Shamli: पेड़ से लटका मिला दुष्कर्म के आरोपी का शव
Highlights
- Kandhla Thana क्षेत्र के गांव जसाला में हुई घटना
- छह दिन पहले ही जमानत पर आया था जेल से बाहर
- प्राथमिक जांच में आत्महत्या का मामला आ रहा सामने
शामली। जनपद के कांधला थाना (Kandhla Thana) क्षेत्र के गांव जसाला के जंगल में पेड़ पर एक शव लटका मिला है। इसकी सूचना से स्थानीय पुलिस (Police) में हड़कंप मच गया। पुलिस ने युवक के शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक पर दुष्कर्म का आरोप है। वह छह दिन पहले ही जमानत पर बागपत जेल (Baghpat Jail) से बाहर आया था।
यह भी पढ़ें: Ghaziabad: सड़क पर युवक अचानक मारने लगा दूसरे को चाकू, देखें Live Video
बागपत का रहने वाला था युवक
शामली के कांधला में सोमवार को गांव जसाला निवासी प्रीतम सिंह ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी। उसने बताया कि उसके खेत में पेड़ पर रस्सी से एक 25 वर्षीय युवक का शव लटका हुआ है। सूचना पर थाना प्रभारी सुशील कुमार दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने युवक के शव को पेड़ से नीचे उतारा। युवक के पास से मिले मोबाइल, एटीएम व अन्य कागजातों के आधार पर उसकी शिनाख्त सौरव राठी निवासी ग्राम टिकरी, बागपत के रूप में हुई।
यह भी पढ़ें: Ghaziabad: चलते-चलते अचानक दो टुकड़ों में बंट गई Kaifiyat Express
क्षेत्र के गांव में रहता है मामा
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुशील कुमार दुबे ने बताया कि युवक के मामा क्षेत्र के गांव मखमूलपूर में रहते हैं। परिजनों के मुताबिक, युवक छह दिन पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया है। उस पर दुष्कर्म का आरोप है। प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है।
अब पाइए अपने शहर ( Shamli News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज