scriptShamli- क्वॉरेंटाइन वार्ड में Corona के संदिग्ध मरीज ने फांसी लगाकर किया सुसाइड, यह बड़ी वजह आई सामने | Shamli suspected corona patient suicide in quarantine ward | Patrika News
शामली

Shamli- क्वॉरेंटाइन वार्ड में Corona के संदिग्ध मरीज ने फांसी लगाकर किया सुसाइड, यह बड़ी वजह आई सामने

Highlights

31 मार्च को जिला अस्पताल में कराया गया था भर्ती
मेरठ जांच के लिए भेजे गए हैं संदिग्ध के सैंपल
कांधला निवासी शख्स में पाए गए थे लक्षण

शामलीApr 02, 2020 / 11:54 am

sharad asthana

vlcsnap-2020-04-02-11h34m38s874_1.png
शामली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शामली (Shamli) में कोरोना (Corona) के संदिग्ध मरीज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक को 31 मार्च (March) को कोरोना के लक्षण के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसका सैंपल जांच के लिए मेरठ (Meerut) भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट अभी आनी है। गुरुवार को संदिग्ध मरीज ने क्वॉरेंटाइन वार्ड में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। इसमें स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहा है
यह भी पढ़ें

यूपी: 38 वर्षीय सरकारी कर्मचारी ने लिखा ‘Corona’ से डर लग रहा है और लगा ली फांसी

ये आरोप लगे

शामली के कांधला थाना क्षेत्र के 40 साल के एक शख्स में कोरोना के लक्षण पाए गए थे। इसके बाद उसको जिला अस्पताल के क्वॉरेंटान वार्ड में भर्ती कराया गया था। 31 मार्च को युवक के सैंपल जांच के लिए मेरठ भेजे गए थे। गुरुवार सुबह युवक ने क्वॉरेंटाइन वार्ड में ही फांसी लगा ली। युवक के आत्महत्या करने की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। डीएम जगजीत कौर और एसपी विनीत जयसवाल सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते युवक मानसिक रूप से परेशान था। डॉक्टर उससे अच्छा व्यवहार नहीं कर रहे थे।
यह भी पढ़ें

यूपी: मस्जिद में इकट्ठा भीड़ ने पुलिस पर बाेला हमला, 5 महिलाओं समेत 26 के खिलाफ रिपाेर्ट

यह कहा डीएम ने

इस बारे में डीएम जगजीत कौर ने बताया कि मरीज में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे। इस वजह से उसको क्वॉरेंटाइन वार्ड में भर्ती किया गया था। उसके सैंपल की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। अगर किसी ने लापरवाही की है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सीएमओ संजय भटनागर का कहना है कि कोरोना के संदिग्ध मरीज ने अस्पताल में आत्महत्या की है। इसमें स्वास्थ्य विभाग की कोई लापरवाही नहीं है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो