scriptShamli Thousands of farmers gathered in Mahapanchayat | शामली: महापंचायत में हजारों की संख्या में जुटे किसान | Patrika News

शामली: महापंचायत में हजारों की संख्या में जुटे किसान

locationशामलीPublished: Nov 10, 2023 11:28:02 am

Submitted by:

Janardan Pandey

उत्तर प्रदेश के शामली में शामली शुगर मिल के किसानों के बकाया का भुगतान न करने से उत्तेजित सर्वखाप समन्वय किसान मंच द्वारा गुरुवार को मिल रोड पर महापंचायत का आयोजन किया, जिसमें हजारों की संख्या में किसानों ने शिरकत की।

jayant-choudhary-attacks-bjp-in-sambhal.jpg
रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी सहित तमाम दिग्गज किसान नेता भी पहुंचे तथा भुगतान न करने पर मिल प्रशासन, शासन व प्रशासन पर जमकर निशाना साधा। महापंचायत में हजारों की संख्या में किसानों ने पहुंचकर अपनी ताकत का अहसास कराया।जयंत चौधरी ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार हर तरह से किसानों का उत्पीडन कर रही है जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार को किसानों के बकाये का हर हाल में भुगतान करना होगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.