शामली

सपा विधायक ने पूछा, दो दिन में कैसे बढ़ गया पांच फीसदी मतदान, मोर्चा खोलने का किया ऐलान

-बड़ी साजिश बताया और इस पर जांच कर कार्रवाई की बात की है
-कैराना लोकसभा पर 11 अप्रैल को मतदान हुआ था।

शामलीMay 29, 2019 / 09:37 am

jai prakash

सपा विधायक

शामली: लोकसभा चुनावों के नतीजे भले ही आ गए हों, लेकिन विपक्षी पार्टियों को अभी भी चुनाव आयोग की मंशा को लेकर सवाल हैं। जी हां कैराना से सपा विधायक चौधरी नाहिद हसन ने मतदान के दौरान मतदान प्रतिशत दो दिन बाद अचानक बढ़ने पर हैरानी जताने के साथ ही इसे बड़ी साजिश बताया और इस पर जांच कर कार्रवाई की बात की है। उन्होंने सीधे-सीधे इस धांधली बताया है।

लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने को लेकर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने किया बड़ा खुलासा

ये लगाया आरोप
नाहिद हसन ने मीडिया को बताया कि कैराना लोकसभा पर 11 अप्रैल को मतदान हुआ था। जिसमें 62% मतदान की पुष्टि रमेश चन्द्र आर्य संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा की गयी थी। इसके दो दिन बाद लोकसभा के रिटर्निंग ऑफिसर अखिलेश सिंह ने कैराना लोकसभा पर 67% मतदान की घोषणा की। उन्होंने इसे ही सवाल उठाया कि जब चुनाव वाले दिन 62% मतदान था तो अचानक दो दिन बाद वो 67% कैसे हो गया। इसे बड़ी साजिश बताया और इसके लिए उन्होंने लड़ाई लड़ने का भी आह्वान जनता और पार्टी से किया है।

VIDEO: नशा कर एक घर में घुसा था युवक, महिला को देखा तो…

भाजपा की हुई जीत
यहां बता दें कि कैराना लोकसभा पर भाजपा उम्मीदवार प्रदीप चौधरी ने गठबंधन उम्मीदवार तबस्सुम हसन को हराया था। जबकि इससे पहले हुए उपचुनाव में गठबंधन की उम्मीदवार रहीं तबस्सुम हसन ने जीत हासिल की थी। इसलिए और विपक्षी अपनी हार पचा नहीं पा रहे। फ़िलहाल इस मामले में अभी स्थानीय प्रशासन या आयोग की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। लेकिन इस सवाल ने आयोग की व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.