Shamli : घोड़े बेचकर सोती रही पुलिस और हवालात का ताला तोड़कर फरार हो गए तीन बदमाश
शामलीPublished: Sep 22, 2022 03:58:29 pm
शामली की चौसाना चाैकी से तीन आरोपी हवालात का ताला तोड़कर फरार हो गए हैं। इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी और सीओ भी जांच के लिए पहुंचे। इस मामले में फिलहाल ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड को हिरासत में लिया गया है।
यूपी पुलिस यूं ही अपने कारनामों के लिए बदनाम नहीं है। आए दिन गाहे-बगाहे ऐसे मामले सामने आ ही जाते हैं, जिनसे पूरे महकमे की बदनामी होती है। ताजा मामला शामली जिले का है। जहां पुलिस रात को घोड़े बेचकर सोती रही और हवालात में बंद तीन बदमाश ताला तोड़कर फरार हो गए हैं। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना के बाद एएसपी और सीओ भी जांच करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि मामला गंभीर है। इसलिए जांच की जा रही है, जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह घटना पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है।