scriptशामली में तीन मुस्लिम परिवारों ने फिर अपनाया हिंदू धर्म | Three Muslim families adopted Hinduism in Shamli | Patrika News

शामली में तीन मुस्लिम परिवारों ने फिर अपनाया हिंदू धर्म

locationशामलीPublished: Aug 09, 2021 03:45:10 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

हिंदू धर्म के अनुसार जनेऊ धारण कर किया यज्ञ हवन, पंद्रह साल पहले अपना लिया था मुस्लिम धर्म अब हुई अपने मूल धर्म में वापसी

hindu.jpg

हिंदू धर्म में वापसी करते शामली के परिवार

शामली. कांधला में तीन मुस्लिम परिवारों ( muslim family ) ने हिंदू धर्म ( Hinduism ) अपनाया है। परिवार के करीब 18 लोगों ने कांधला के सूरजकुंड मंदिर में पहुंचकर सुधी हवन यज्ञ में हिस्सा लिया। इस दौरान हिंदू धर्म के अनुसार पूजा अर्चना करते हुए जनेऊ धारण किया और हिंदू धर्म में वापसी की। बताया जा रहा है कि पंद्रह साल पहले इन्होंने मुस्लिम धर्म अपना लिया था लेकिन फिर से इन्होंने अपने धर्म में वापसी की है। स्वामी यशवीर महाराज ने इनको हिंदू धर्म में वापसी कराई है।
यह भी पढ़ें

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने दिए साफ संकेत, इन मंत्रियों और विधायकों के कटेंगे टिकट

दरसल शामली ( Shamli ) के कांधला के मोहल्ला रायजादगान निवासी शहजाद अपने तीन परिवारों के साथ में कांधला के महाभारत कालीन सूर्य कुंड मंदिर में पहुंचे और मंदिर प्रांगण में आयोजित शुद्धि हवन यज्ञ में हिस्सा लिया। इस दौरान इन तीनों मुस्लिम परिवारों को हिंदू धर्म के अनुसार आयोजित पूजा अर्चना हवन यज्ञ में शुद्धीकरण कराया गया। इसके बाद स्वामी यशवीर महाराज ने सभी को जनेऊ पहनाकर सनातन धर्म में वापसी कराई। हिंदू धर्म अपनाकर शहजाद से विकास बने युवक ने बताया कि करीब 15 साल पहले उन्होंने मुस्लिम धर्म अपना लिया था लेकिन आज फिर से उन्होंने हिंदू धर्म अपनाकर समाज को संदेश दिया है कि अपना धर्म अपना ही होता है। स्वामी यशवीर महाराज ने कहा कि जीवन में नादानी के कारण कई बार इंसान पर गलतियां हो जाती हैं उसी गलती के कारण उन्होंने मुस्लिम धर्म अपना लिया था आज फिर उन्होंने हिंदू धर्म अपनाकर घर वापसी की है सनातन धर्म में हम इनका स्वागत करते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो