सपा विधायक नाहिद हसन का कैराना विधानसभा से टिकट कटने को लेकर भी इकरा हसन ने स्पष्ट कर दिया है कि विधानसभा कैराना से सपा प्रत्याशी नाहिद हसन हैं। वही सपा के सिंबल पर इलेक्शन लड़ेंगे। बीजेपी की ओर से नाहिद गुंडा कहे जाने के मामले पर इकरा हसन ने कहा कि सबसे ज्यादा गुंडे बीजेपी सरकार में हैं। सब जानते हैं कि नाहिद हसन को किस तरह से राजनीतिक षड्यंत्र में फसाया जा रहा है। अब इस पूरे चुनाव की पूरी जिम्मेदारी इकरा के कंधों पर है। यही वजह है कि इकरा हसन लगातार लोगों के बीच जा रही हैं और अपने भाई नाहिद हसन के लिए वोट की अपील कर रही हैं।
यह भी पढ़ें-
SP-RLD ड्रामेबाज़ हैं, जब कैराना, मुजफ्फरनगर में दंगे हो रहे थे लोग पलायन कर रहे थे, उस समय आँसू कहाँ थे? इसलिए करना पड़ा निर्दलीय नॉमिनेशन इकरा का दावा है कि बीजेपी के मंसूबे कैराना में कामयाब नहीं हो पाएंगे। तीसरी बार फिर विधायक नाहिद हसन कैराना से जीत हासिल करेंगे। उधर, गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर भी इकरा हसन ने साफ कर दिया है कि आएं अमित शाह, योगी भी कैराना में आए थे, लेकिन कैराना की जनता हसन परिवार के साथ है। नाहिद हसन के साथ है और उनकी वजह से हम जीत में हैं। इकरा हसन का कहना है कि उन्हें नाहिद हसन के टिकट कटने का भी डर है, जिसके चलते उन्हें आज निर्दलीय नॉमिनेशन करना पड़ा है।
यह भी पढ़ें-
UP Election 2022: आप ने जारी की प्रत्याशियों की तीसरी सूची, वाराणसी के सेवापुरी से कैलाश पटेल को मिला टिकट बोलीं- भाजपा कटवा सकती है भाई का टिकट इकरा ने बताया कि जब बीजेपी सरकार भाई पर मुकदमे लगा कर जेल भेज सकती है। प्रशासन उनका है तो नाहिद का टिकट भी कटवा सकती है। बीजेपी कैराना में अपनी जीत दर्ज करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। बता दें कि फिलहाल कैराना में सपा प्रत्याशी नाहिद हसन व बीजेपी प्रत्याशी मृगांका सिंह के बीच काटे की टक्कर है।