scriptआदिवासियों की बस्ती में शत-प्रतिशत टीकाकरण | 100 vaccination in tribal settlement | Patrika News

आदिवासियों की बस्ती में शत-प्रतिशत टीकाकरण

locationश्योपुरPublished: Jun 16, 2021 11:59:05 pm

सलापुर सेक्टर की आदिवासी बस्ती में 142 लोगों ने लगवाया टीका
100% vaccination in tribal settlement, news in hindi, mp news, sheopur news

आदिवासियों की बस्ती में शत-प्रतिशत टीकाकरण

आदिवासियों की बस्ती में शत-प्रतिशत टीकाकरण

कराहल. धीरे-धीरे ही सही मगर आदिवासी परिवारों को वैक्सीनेशन का महत्व समझ में आने लगा है। इसके चलते वे अब टीकाकरण करने जा रहे स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बेहद नरमी से पेश आ रहे हैं। इसी का परिणाम है कि आदिवासी विकासखंड कराहल के सलापुरा सेक्टर की आदिवासी बस्ती में शत-प्रतिशत टीकाकरण करने में स्वास्थ्य विभाग सफल हुआ है।
आदिवासी बस्ती जिसकी जनसंख्या 426 हैं। जिसमें 45 वर्ष से ऊपर के लोगों की संख्या 72 तथा 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों की संख्या 76 थी। ऐसे में 18 वर्ष से ऊपर के 72 व्यक्तियों ने व 45 वर्ष के 69 व्यक्तियों ने टीका लगवाकर लक्ष्य पूरा कर दिया।
बस्ती में 142 लोगों का टीकाकरण हुआ। इस कारण बस्ती ने कोरोना टीकाकरण में शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर दिया। विकासखंड की पहली ऐसी शत-प्रतिशत कोरोना टीकाकरण कराने वाली आदिवासी बस्ती बन गई है। कराहल बीएमओ डॉ राजेंद्र सिंह एवं एमपीएस आरएस कंसाषा, एनम आशा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मेहतन से यह हो सका।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो