script10th class student fainted in the exam hall itself | 10वीं की छात्रा एग्जाम हॉल में ही हो गई बेहोश, सूचना मिलने पर अधिकारियों ने निभाया फर्ज | Patrika News

10वीं की छात्रा एग्जाम हॉल में ही हो गई बेहोश, सूचना मिलने पर अधिकारियों ने निभाया फर्ज

locationश्योपुरPublished: Mar 17, 2023 06:47:32 pm

- मचा हड़कंप, फिर तहसीलदार ने किया ये काम

10_exam_in_mp_special.jpg

श्योपुर। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संचालित 10वीं की परीक्षा में शुक्रवार को यानि आज सामान्य अंग्रेजी के पेपर में एक छात्रा उस समय बेहोश हो गयी, जब वह एक्जाम दे रही थी। छात्रा द्वारा यह परीक्षा स्कूल सेंटर अल्फा में दिया जा रहा था। वहीं छात्रा के बेहोश होने की जानकारी जैसे ही तहसीलदर को मिली तो वह अपनी गाड़ी में छात्रा को लेकर तत्काल अस्पताल पहुंच गए और वहां उपचार करवाया।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.