script

रक्तदान कर जरुरतमंदों के लिए जुटाया 11 यूनिट ब्लड

locationश्योपुरPublished: Mar 08, 2021 10:10:35 pm

Submitted by:

Anoop Bhargava

– पत्रिका स्थापना दिवस के दूसरे दिन आयोजित हुआ रक्तदान शिविर, महिला और पुरुषों ने दिखाया जोश

रक्तदान कर जरुरतमंदों के लिए जुटाया 11 यूनिट ब्लड

रक्तदान कर जरुरतमंदों के लिए जुटाया 11 यूनिट ब्लड

श्योपुर
पत्रिका के 66वें स्थापना दिवस के दूसरे दिन सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन मंगल पैलेस में किया गया। रक्तदान शिविर में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा नगर मंडल की अध्यक्ष मंजेश साहू का सहयोग मिला। रक्तदान शिविर में जरुरतमंदों के लिए 11 यूनिट ब्लड जुटाया गया। शिविर में महिला, पुरुष व युवाओं ने बढ़ चढकऱ हिस्सा लिया।
रक्तदान शिविर में आशा जैन ने पहली बार ब्लड डोनेट किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहली बार ब्लड देकर बहुत अच्छा लगा। पत्रिका के स्थापना दिवस के अवसर के साथ महिला दिवस पर इस तरह का आयोजन बेहद ही सुखद अनुभूति देखा है। रक्तदान में महिलाओं को बिना डर के हिस्सा लेना चाहिए। हमारा रक्त एक जरुरतमंद के काम आता है। योग शिक्षक दिनेश साहू ने 34वीं बार ब्लड दिया। इसके साथ ही दीपक मोदी, शैलेंद्र सिकरवार, किशन सोनी, रुद्रांश गर्ग सहित अन्य ने रक्तदान कर अपना योगदान दिया। दान किया गया रक्त जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में सुरक्षित रखवा दिया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय, महावीर सिसोदिया, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र जाट, कैलाश नारायण गुप्ता, पूर्व विधायक ब्रजराज सिंह चौहान, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दौलतराम गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष कविता मीणा, मिथिलेश तोमर, मंडल अध्यक्ष दिनेश दुबौलिया, सुधा तोमर आदि मौजूद रहीं।
आज नशामुक्ति पर दिलाई जाएगी शपथ
पत्रिका के स्थापना दिवस को लेकर आयोजित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को नशामुक्ति पर शपथ दिलाई जाएगी। कार्यक्रम का आयोजन मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर दोपहर 12 बजे किया जाएगा। जिले में नशे को लेकर युवाओं में जागरूकता लाने का यह एक प्रयास होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो