script12 हजार तेंदुपत्ता संग्राहकों को नहीं हुआ अब तक भुगतान | 12 thousand Tendupatta collectors have not yet been paid | Patrika News
श्योपुर

12 हजार तेंदुपत्ता संग्राहकों को नहीं हुआ अब तक भुगतान

लगा रहे बैंक के चक्कर
 12 thousand Tendupatta collectors have not yet been paid, news in hindi mp news, sheopur news

श्योपुरJun 24, 2021 / 10:53 pm

संजय तोमर

12 हजार तेंदुपत्ता संग्राहकों को नहीं हुआ अब तक भुगतान

12 हजार तेंदुपत्ता संग्राहकों को नहीं हुआ अब तक भुगतान

कराहल. कोरोना संक्रमण के बीच लगे लॉकडाउन में कराहल क्षेत्र की पांच वन समितियों के करीब 12 हज़ार संग्राहकों ने तेंदुपत्ता तोड़ा, लेकिन अब तक उनको भुगतान नहीं किया गया है। संग्राहक हर दिन बैंक पहुंचकर वापस लौट रहे हैं। तेंदुपत्ता ठेकेदार ने खरीदकर संग्रहकों की राशि वन समितियों के खाते में डाल दिया है। इधर कराहल रेंज की पांच वन समितियां बैंक को चेक काट कर लिस्ट देने की बात कह रही हैं।
15 दिन से अधिक समय निकल जाने के बाद भी संग्राहक भुगतान का इंतजार कर रहे हैं। 1200 के करीब तेंदूपत्ता संग्राहकों ने पत्ता तोड़ा था। 25 मई को तेंदूपत्ता तोडने का कार्य शुरू हुआ 17 जून तक 22 दिन तेंदूपत्ता तोडऩे का कार्य कराहल सामान्य रेंज की पांच वन समितियों के माध्यम से ठेकेदारों ने खरीदा। 22 दिन मजदूरों ने जो तेंदूपत्ता तोडऩे का कार्य किया उनका भुगतान अब तक नहीं होने से संग्राहक परेशान हैं।
ई-पेमेंट होने में हुई देरी
ठेकेदार ने तेंदूपत्ता खरीदने के बाद वन समितियों को भुगतान कर दिया। बैंक में वन समितियों ने संग्राहकों की सूची दे दी। लेकिन खातों में राशि नहीं पहुंची। तेंदुपत्ता संग्राहक हर दिन बैंक के चक्कर काट रहे हैं।
हजारों तेंदूपत्ता संग्राहकों की सूची आई थी। हमने सूची फीड कर रहे हैं। कुछ सूची बची है सोमवार तक फीड हो जाएगी। इसके बाद सभी के खातों में राशि पहुंच जाएगी।

गोविंद शर्मा,
प्रबंधक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, कराहल
हमने बैक में राशि चैक सूची सहित जमा करा दी है ।
बीएल अंनत, रेंजर. सामान्य रेंज

Home / Sheopur / 12 हजार तेंदुपत्ता संग्राहकों को नहीं हुआ अब तक भुगतान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो