script1253 किसानों को मिली एक करोड़ 12 लाख का बीमा राशि | 1253 farmers received insurance amount of one crore 12 lakhs | Patrika News

1253 किसानों को मिली एक करोड़ 12 लाख का बीमा राशि

locationश्योपुरPublished: Sep 19, 2020 07:12:08 pm

फसल बीमा योजना में खरीफ 2019 की फसलों के लिए सीएम ने भोपाल से सिंगल क्लिक से जारी की राशिश्योपुर निषादराज भवन में हुआ जिलास्तरीय कार्यक्रम

1253 किसानों को मिली एक करोड़ 12 लाख का बीमा राशि

हितग्राही को फसल बीमा का प्रमाण-पत्र देते अतिथि।

श्योपुर. प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे गरीब कल्याण सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को फसल बीमा योजना की राशि का भुगतान सिंगल क्लिक से किया गया। इसके लिए उज्जैन से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के 22 लाख किसानों के खातों में सिंगल क्लिक से राशि जारी की, जिसमें श्योपुर जिले के 1253 किसानों को 1 करोड़ 12 लाख 47 हजार 62 रुपए की राशि जारी की गई।

इस दौरान सीएम के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण और जिला स्तरीय कार्यक्रम निषादराज भवन में आयोजित किया गया, जिसमें जिपं अध्यक्ष कविता मीणा मुख्य अतिथि रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथियों के रूप में पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष महावीर मीणा, जिपं उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विष्णु जाट मौजूद रहे। कार्यक्रम में अतिथियों ने सांकेतिक रूप में कुछ किसानों को बीमा क्लेम के प्रमाण पत्र प्रदान किए, वहीं संबोधित करते हुए पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में हर परिस्थिति में सरकार किसानों के साथ खड़ी है, जिससे मप्र आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों के हित में काम कर रही है। कार्यक्रम में कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत के सीईओ राजेश शुक्ल, एसडीएम रूपेश उपाध्याय, उपसंचालक कृषि पी गुजरे, एलडीएम सुरेंद्र पाठक सहित अन्य गणमान्य नागरिक और किसान मौजूद रहे।
इन किसानों को दिए प्रमाण-पत्र

कार्यक्रम में सांकेतिक रूप से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जिन हितग्राही किसानों को प्रमाण-पत्र दिए गए, उनमें मोहम्मद अजीज पुत्र अब्दुल निवासी जलालपुरा को 71326, पारसराम मीणा पुत्र रतनलाल मीणा एवं जुगराज मीणा पुत्र रतनलाल मीणा निवासी गोपालपुरा को 52409, पहलवान सिंह पुत्र बिहारीलाल निवासी गोपालपुरा को 3439, राधेश्याम जाट पुत्र हरनाम जाट निवासी गुरुनावदा को 62028 एवं विजय सिंह मीणा पुत्र मथुरा मीणा निवासी मेवाड़ा को 50058 रुपए का प्रमाण-पत्र दिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो