
24 घंटे में 13.5 मिमी बारिश, फिर भी उमस
श्योपुर. अगले सप्ताह 26 से 28 जून के बीच जिले में मानसून की आवक होने की संभावना है। लेकिन इससे पहले भी जिले में प्रतिदिन कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो रही है। बावजूद इसके उसम भरी गर्मी का असर भी जारी है। बीते 24 घंटे में ही जिले भर में 13.5 मिमी औसत बारिश हुई, लेकिन शुक्रवार केा दिन भर मौसम खुलने और धूप निकलने से उमस भरी गर्मी से जनजीवन बेहाल रहा।
भू अभिलेख विभाग के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार की सुबह 8 बजे से शुक्रवार की सुबह 8 बजे तक के 24 घंटों की अवधि में जिले भर में 13.5 मिमी औसत बारिश हुई, जिसमें श्योपुर तहसील में 15.7, बड़ौदा में 10 और कराहल में 25 मिमी बारिश हुई। शहर में तो रात भर रिमझिम बारिश होती रही। इसके बाद सुबह जब मौसम खुला तो आद्र्रता 57 फीसदी हो गई, जिससे दिन भर उमस भरी गर्मी से आमजन बेहाल रहे।
जून में बारिश
जिले में जून माह में रह-रहकर बारिश हो रही है। यही वजह है कि 1 जून से 23 जून तक की अवधि में जिले भर में 103 मिलीमीटर औसत बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले साल इस अवधि में 104 मिलीमीटर बारिश हुई थी। उल्लेखनीय है कि जिले की कुल औसत बारिश 822 मिलीमीटर निर्धारित की हुई है।
तहसीलवार बारिश
तहसील बारिश मिमी में
श्योपुर 15.7
बड़ौदा 10.0
कराहल 25.0
विजयपुर 00.0
वीरपुर 07.0
कुल औसत 13.5
Published on:
23 Jun 2023 11:37 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
