गड्ढे कर छिपा कर रखा 200 लीटर लहान, आबकारी दल ने किया जब्त
- कराहल क्षेत्र के गांव बुखारी में दी दबिश, बनाए दो प्रकरण

श्योपुर
आबकारी दल ने वृत्त कराहल के गांव बुखारी में दबिश देकर जमीन में बने गड्ढे में छिपाकर रखा 200 लीटर लहान जब्त कर नष्ट कराया। वहीं दल ने 25 लीटर हाथ भट्टी शराब बरामद की। कार्रवाई के दौरान बरामद सामग्री की कुल कीमत 14 हजार 500 रुपए है।
आबकारी विभाग ने मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34 (1) के तहत 2 प्रकरण कायम किए। कार्रवाई के दौरान जिला आबकारी अधिकारी राकेश शर्मा, आबकारी उपनिरीक्षक संजीव कुमार धुर्वे, मुख्य आरक्षक कल्याण सिंह जादौन, आरक्षक राजेन्द्र शर्मा, कोक सिंह रावत, होमगार्ड आरक्षक धर्मेंद्र सिंह, गोपाल सिंह मौजूद थे।
इधर कोतवाली पुलिस ने 54 लीटर हाथ भट्टी शराब ले जाते एक को पकड़ा
कोतवाली पुलिस ने बंजारा डेम माली मोहल्ला पंडित धर्मशाला के पास से एक युवक को 54 लीटर हाथ भट्टी शराब ले जाते हुए पकड़ा। सलमान खान पुत्र हसीन खान निवासी वार्ड 23 कंडेल बाजार डिस्कवर मोटर साइकिल से 54 लीटर हाथ भट्टी शराब ले जाते समय पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने सलमान पर मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
अब पाइए अपने शहर ( Sheopur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज