32 पटवारियों के तबादले, अधिकांश के तहसील क्षेत्र बदले
32 पटवारियों के तबादले, अधिकांश के तहसील क्षेत्र बदले
प्रभारी मंत्री के अनुमोदन के बाद कलेक्टर ने जारी की तबादला सूची

श्योपुर,
प्रदेश में चल रहे तबादलों के दौर के बीच अब जिलास्तर पर भी अधिकारी-कर्मचारी बदले जा रहे हैं। इसी क्रम में जिले में 32 पटवारियों को इधर-उधर किया है। इनमें कुछ तो एक ही तहसील में स्थानांतरण करते हुए केवल पटवारी हल्के बदले हैँ, लेकिन अधिकांश पटवारियों के तहसील क्षेत्र बदले गए हैं।
भू अभिलेख कार्यालय से जारी पटवारियों की तबादला सूची के मुताबिक जिन पटवारियों को इधर से उधर किया गया है, उनमें रामलखन शाक्य को तहसील कार्यालय श्योपुर से पटवारी हल्का 35 श्योपुर, बनवारीलाल शाक्य को तहसील श्योपुर से तहसील विजयपुर,रामलखन शर्मा तहसील विजयपुर से पटवारी हल्का ढोढर,लाखन सिंह गौड़ तहसील विजयपुर से तहसील वीरपुर, संजय ङ्क्षसह रावत तहसील कराहल से पटवारी हल्का 24 बड़ौदा, अमित शिवहरे को तहसील बड़ौदा से तहसील विजयपुर, मनमोहन मीणा को अडवाड़ से काशीपुर, सुमित कुमार को कराहल से बड़ौदा, राघवेंद्र टकसाली को बगवाज से तहसील विजयपुर, विनोद शर्मा केा बर्धा बुजुर्ग से जैदा, दीवान सिंह बाजौरिया को जैदा से बर्धाबुजुर्ग, विनोद भूषण केा नागदा से तहसील विजयपुर, राजेंद्र गोबरिया को बोरदादेव से सूंसवाड़ा, दीपक रावत को श्यारदा से तहसील वीरपुर, भानुप्रताप श्रीवास को विजयपुर से कराहल, अशोक कुशवाह विजयपुर से कराहल, सोहन मीणा कराहल से बहरावदा, राजीव शर्मा बहरावदा से ददूनी, बनवारी शिवहरे ददूनी से तिल्लीपुर, अरविंद गुप्ता मठेपुरा से तहसील कराहल, विनोद जालौन श्योपुर से विजयपुर, साधना सिंह तोमर ढेंगदा से कराहल, ओमप्रकाश शाक्य तुलसैफ से कराहल, लक्ष्मीनारायण बड़ौदा से कराहल, धमेंद्र श्रीवास्तव विजयपुर से कराहल, रामखिलाड़ी जाटव विजयपुर से वीरपुर, शिशुपाल सेमरिया विजयपुर से वीरपुर, महेश निर्मल विजयपुर से वीरपुर, रामस्वरूप जौनवार विजयपुर से बड़ौदा, जोगेंदर सिंह विजयपुर से वीरपुर, अभय सिंह मौर्य सूंसवाड़ा से तहसील कराहल, हुकमचंद बिसारिया करो तहसील बड़ौदा से तहसील कराहल में पदस्थ किया गया है।
अब पाइए अपने शहर ( Sheopur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज