जिला अस्पताल में 39 सेंपल की जांच, चार संक्रमित मिले
39 samples examined in district hospital, four infected, news in hindi, mp news, sheopur news

श्योपुर. जिला अस्पताल की रिपोर्ट में चार मरीज पॉजिटिव निकले हैं। इनमें चार पुरुष शामिल है। जिला अस्पताल में 39 सैंपल की जांच में चार पॉजिटिव निकले। जिनमें 40 वर्षीय सरदार निवासी भोगिका कराहल, 38 वर्षीय रोहित त्यागी निवासी सलापुरा, 22 वर्षीय धरमू निवासी वार्ड 9, 64 वर्षीय शकिर जेल शामिल हैं। इसके साथ ही पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 1548 पहुंच गई है।
अब तक 47 हजार 337 सैंपल लिए जा चुके है। 45 हजार 204 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। सीएमएचओ श्योपुर द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 345 व्यक्तियों की सेम्पल रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। लैब से रिजेक्ट किए गए सैंपल 312 वहीं अब तक 1498 लोग कोरोना का उपचार कराकर स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं।
हालांकि जिले में टीकाकरण की प्रक्रिया जारी है। हर रोज बुजुर्गों को कोरोना के टीके लगाए जा रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार के संक्रमित व्यक्ति से कोरोना का संक्रमण न फैल सके। इसके चलते तीसरे चरण में जिले के बुजुर्गों ने बड़ी संख्या में आगे आकर कोरोना रोधी टीका लगवाया है।
अब पाइए अपने शहर ( Sheopur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज