script45 आदिवासी परिवारों को तीन किमी दूर से लाना पड़ रहा पानी | 45 tribal families have to bring water from three km away | Patrika News

45 आदिवासी परिवारों को तीन किमी दूर से लाना पड़ रहा पानी

locationश्योपुरPublished: Mar 22, 2020 06:46:37 pm

कराहल के विलेंडीचक गांव में बनी स्थिति

45 आदिवासी परिवारों को तीन किमी दूर से लाना पड़ रहा पानी

बर्तन लेकर दूसरे गांव पानी भरने जाती महिलाएं।

कराहल. आदिवासी विकासखंड कराहल क्षेत्र के गांवों में पानी को लेकर अभी से स्थिति खराब होने लगी है। ग्राम पंचायत कराहल के विलेंडीचक के 45 आदिवासी परिवारों को तीन किमी दूर से पानी लाना पड़ रहा है। विशनी बाई, कपूरीबाई, प्रकाश, बारेलाल, धनराज आदिवासी आदि ग्रामीणों ने बताया कि यूं तो गांव में दो सरकारी हैंडपंप लगे है। वहीं एक मोटर भी लगी है। मगर एक साल से दोनों सरकारी हैंडपंप खराब पड़े हैं। वहीं पानी की मोटर भी 6 माह से बंद पड़ी है। जिस कारण प्यास बुझाने के लिए दूसरे गांवों से पानी लाना पड़ रहा है। इसके लिए तीन किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है। दूसरे गांव से पानी लाने में ग्रामीण सुबह 6 बजे से ही जुट जाते हैं। इसके बाद ही मजदूरी करने जाते है। इन हालातों के बाद भी न तो खराब पंडे हैंडपंपों को सुधारा जा रहा है और न ही मोटर को चालू किया जा रहा है। इस संबंध में पीएचई विभाग के प्रभारी एसडीओ कराहल ओपी नागर का कहना है कि खराब पड़े हैंडपंपों को जल्द ही चालू करवाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो