script6 माह से फरार बिजली खंभे चोरी मामले के 5 इनामी आरोपी दबोचे | 5 priests arrested for stealing power poles absconding for 6 months | Patrika News
श्योपुर

6 माह से फरार बिजली खंभे चोरी मामले के 5 इनामी आरोपी दबोचे

रघुनाथपुर थाना पुलिस की कार्रवाई, दो आरोपियों को पुलिस पहले ही कर चुकी है गिरफ्तार

श्योपुरJun 01, 2020 / 08:26 pm

Laxmi Narayan

sheopur

6 माह से फरार बिजली खंभे चोरी मामले के 5 इनामी आरोपी दबोचे,6 माह से फरार बिजली खंभे चोरी मामले के 5 इनामी आरोपी दबोचे

रघुनाथपुर/श्योपुर,
बिजली खंभे चोरी मामले में करीब 6 माह से फरार चल रहे पांच आरोपियों को रघुनाथपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 1-1 हजार रुपए के इनामी इन आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को तब गिरफ्तार किया,जब यह लोग सामान की खरीदारी करने रघुनाथपुर के बाजार आए थे। इस मामले के दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
रघुनाथपुर थाना प्रभारी नरेन्द्र राजपूत ने बताया कि 21 नवंबर 2019 की रात को टर्राकला बिजली फीडर से 6 बिजली खंभे चोरी हो गए। बिजली कंपनी के अधिकारियों की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु की। थाना प्रभारी राजपूत ने बताया कि चोरी की यह वारदात सात आरोपियों के द्वारा मिलकर ट्रैक्टर-ट्रॉली के जरिए अंजाम दी गई। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। लेकिन पांच आरोपी ओमप्रकाश रावत, अरविंद रावत, विकास रावत, सियाराम रावत निवासी भूतकछा, राकेश रावत निवासी सिरसौद थाना मानपुर फरार हो गए। जिनके ऊपर पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय ने 1-1 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया। सोमवार को इन पांचो आरोपियों के रघुनाथपुर आने की सूचना मुखबिर से मिली।इसके बाद दबिश देकर इन पांचो आरोपियों को बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। वहीं इनके कब्जे से चुराए गए बिजली खंभे और ट्रैक्टर-ट्रॉली भी बरामद कर ली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो