scriptश्योपुर में पुनर्मतदान में 74.3 फीसदी वोटिंग | 74.3 percent voting in re-election in Sheopur | Patrika News
श्योपुर

श्योपुर में पुनर्मतदान में 74.3 फीसदी वोटिंग

श्योपुर में पुनर्मतदान में 74.3 फीसदी वोटिंगपुनमर्तदान में मतदाताओं ने दिखाया उत्साह, पिछली वोटिंग से 8 फीसदी ज्यादा

श्योपुरMay 20, 2019 / 08:22 pm

jay singh gurjar

sheopur

श्योपुर में पुनर्मतदान में 74.3 फीसदी वोटिंग

श्योपुर,
मुरैना-श्योपुर लोकसभा क्षेत्र के श्योपुर जिले की विधानसभा विजयपुर के ग्राम सहसराम में बूथ क्रमांक-191 पर सोमवार को हुए पुनर्मतदान में 74.30 फीसदी मतदान हुआ। यहां कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया गया, जिसके चलते मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। यहां 994 मतदाताओं में से 739 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
यहां पुनर्मतदान में मतदाताओं ने ज्यादा उत्साह दिखाया। जिसके चलते गत 12 मई को हुए मुख्य मतदान की अपेक्षा सोमवार को 8 फीसदी ज्यादा वोटिंग हुई। 12 मई को केंद्र पर 66 फीसदी मतदान हुआ था, जो सोमवार को हुए पुनर्मतदान में 74.3 फीसदी पर पहुंच गया। यही नहीं इस बार पुरुषों के मुकाबले महिलाएं आगे रहीं।
सहसराम के मतदान केंद्र क्रमांक-191 पर शासकीय माध्यमिक विद्यालय भवन में बनाए गए बूथ पर कड़ी सुरक्षा और प्रशासनिक अफसरों की निगरानी में सुबह 6 बजे मॉकपोल हुआ, जिसके बाद सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ, जो शाम 6 बजे तक चला। यही वजह है कि मतदाताओं का उत्साह भी खूब रहा, जिसके चलते सुबह से ही केंद्र पर मतदाताओं की कतार प्रारंभ हो गइ्र्र। इस दौरान केंद्र पर कुल 994 मतदाता थे, जिसमें से 739 मतदाताओं ने लोकतंत्र के महायज्ञ में अपना वोट डाला। इसमें जहां कुल 544 पुरुष मतदाताओं में से 339 ने वोट डाले, वहीं 450 महिला मतदाताओं में से 340 महिलाओं ने वोट डाला। इस प्रकार जहां कुल मतदान 74.30 फीसदी रहा, वहीं पुरुष मतदान 73.34 फीसदी हुआ। जबकि 75.55 फीसदी महिलाएं मतदान को आगे आईं। मतदान के बाद मतदाता अपने दोनों हाथों की उंगलियों पर वोटिंग का निशान दिखाते नजर आए।

दिन भर में यूं रहा मतदान प्रतिशत
समय-मतदान प्रतिशत
सुबह 9 बजे-16.40 फीसदी
सुबह 11 बजे-32.80 फीसदी
दोपहर 1 बजे-49.00 फीसदी
दोपहर 3 बजे-65.00 फीसदी
शाम 5 बजे-72.00 फीसदी
मतदान समाप्ति पर-74.30 फीसदी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो