भगवान देवनारायण की जयंती पर निकाली शोभायात्रा
धर्म ध्वजा लेकर घोड़े पर सवार निकले 24 बगड़ावत
A procession was organized on the birth anniversary of Lord Devnarayan, news in hindi, mp news, sheopur news

श्योपुर. गुर्जर समाज के आराध्य देव भगवान श्री देवनारायण जी महाराज की जयंती बुधवार को शहर सहित जिले भर में धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर शहर में जहां भव्य शोभायात्रा निकाली गई, वहीं स्टेडियम के पीछे स्थित श्री देवनारायण मंदिर पर महाआरती की गई और महाप्रसाद का आयोजन किया गया।
सकल गुर्जर समाज के तत्वावधान में आयोजित किए गए भगवान श्री देवनारायण जयंती समारोह के अंतर्गत निकाली गई भव्य शोभायात्रा और चल समारोह शहर के नयाबांस मोहल्ला स्थित समाज के श्री मुरलीमनोहर मंदिर से प्रारंभ हुआ। भगवान देवनारायण की सामूहिक पूजा-अर्चना के बाद प्रारंभ हुई, शोभायात्रा में 24 बगड़ावत रूपी 24 अश्व सवार धर्मध्वजा हाथ में थामे चल रहे थे, तो बड़ी संख्या में महिला पुरुष नाचते गाते हुए शोभायात्रा में शामिल रहे। इस दौरान डीजे की धुन और भगवान देवनारायण के भजनों पर लोग नाचे।
जगह-जगह स्वागत, बरसाए फूल
सुसज्जित रथ में सवार भगवान देवनारायण जी की प्रतिमा के साथ गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा प्रारंभ हुई जो नगरपालिका के पीछे, गुलंबर चौक, मुख्य बाजार, सूबात चौराहा, टोड़ी बाजार, पुल दरवाजा, बड़ौदा रोड, पुराना बसस्टैण्ड, जयस्तंभ चौक, रामतलाई, स्टेशन रेाड और शिवपुरी रोड होते हुए भगवान देवनारायण मंदिर पर जाकर संपन्न हुई। शहर से निकली शेाभायात्रा का जनप्रतिनधियों और राजनीतिक दलों के लोगों ने स्वागत करफूल बरसाए।
अब पाइए अपने शहर ( Sheopur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज