श्योपुर

सप्तमी से मां अन्नपूर्णा दरबार में लगेगा तीन दिवसीय मेला

मेला आयोजन को लेकर हुई बैठक

श्योपुरMar 19, 2020 / 06:22 pm

महेंद्र राजोरे

पनवाड़ा मेला आयोजन को लेकर बैठक लेते जनपद सीईओ।

कराहल. चैत्र नवरात्रि की सप्तमी से मां अन्नपूर्णा दरबार पनवाड़ा में तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर जनपद पंचायत सीईओ ने ग्रामीणों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान मेला परसिर में साफ-सफाई के साथ में बिजली, पानी की व्यवस्था के साथ वाहन पार्किंग की व्यवस्था के प्रस्तावों पर चर्चा हुई।

जनपद सीईओ एसएस भटनागर, पंचायत सचिव ओमप्रकाश प्रजापति व ग्रामीणों के साथ मेला तैयारियों को लेकर ग्राम पंचायत भवन पर यह बैठक हुई। इस दौरान ग्रामीणों के सुझावों पर जनपद सीईओ ने मेले का आयोजन सप्तमी की महाआरती 31 मार्च से 3 मार्च दसवीं शाम 4 बजे झंडा चढ़ाने के बाद मेला का समापन किया जाएगा। बैठक में जनपद सीईओ ने ग्रामीणों से कहा कि हर साल जनपद पंचायत की मेला वसूली से अधिक राशि खर्च होती है। मेला घाटे में चलता है। घाटा न हो इसके लिए मंदिर की सजावट जनपद का टेंट, भोजन, चाय, जूस आदि के खर्चो पर विराम लगा दिया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि मेले में लगने वाले पुलिस बल के भोजन की व्यवस्था पैकेट से रहेगी। सरकारी भवन में मेला जनपद कार्यालय बनेगा। दुकानों का आवंटन मेला समिति मौके पर करेगी जिसकी वसूली आवंटन प्रकिया के द्वारा की जाएगी। मंदिर और मेला प्रकाशन पार्किंग का ठेका दिया जाएगा।

Home / Sheopur / सप्तमी से मां अन्नपूर्णा दरबार में लगेगा तीन दिवसीय मेला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.