scriptपांच ग्रामीण मार्गों पर दौड़ेंगी आजीविका एक्सप्रेस | Aajeevika Express will run on five rural routes | Patrika News

पांच ग्रामीण मार्गों पर दौड़ेंगी आजीविका एक्सप्रेस

locationश्योपुरPublished: Jan 13, 2021 10:21:42 pm

Submitted by:

rishi jaiswal

आवागन के साधनों वाले मार्गों पर अब आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस गाडिय़ां फर्राटा भरेंगी। इसके लिए पांच ग्रामीण रूटों का चयन करते एनआरएलएम के माध्यम से पांच स्वसहायता समूहों की हितग्राही महिलाओं को टाटा मैजिक गाडिय़ां मिली हैं। जिन्हें बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में अतिथियों द्वारा हितग्राहियों को प्रदान किया गया।

पांच ग्रामीण मार्गों पर दौड़ेंगी आजीविका एक्सप्रेस

पांच ग्रामीण मार्गों पर दौड़ेंगी आजीविका एक्सप्रेस

श्योपुर. आवागन के साधनों वाले मार्गों पर अब आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस गाडिय़ां फर्राटा भरेंगी। इसके लिए पांच ग्रामीण रूटों का चयन करते एनआरएलएम के माध्यम से पांच स्वसहायता समूहों की हितग्राही महिलाओं को टाटा मैजिक गाडिय़ां मिली हैं। जिन्हें बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में अतिथियों द्वारा हितग्राहियों को प्रदान किया गया।

वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री ग्रामीण परिवहन येाजना शुरू की गई। जिसके तहत ग्रामीण रूटों का चयन कर छोटे वाहन चलाने के लिए परमिट जारी किए जाते हैं। इसी के तहत पूर्व में कुछ मार्गों के साथ ही प्रशासन ने अब पांच और रूट चिह्नित किए हैं। जिन पर आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस चलाने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वसहायता समूहों से ऋण लेकर मानपुर की आरती और राधा के साथ ही चंद्रपुरा की शबाना, ललितपुरा की चंद्रकला आदिवासी और प्रेमसर की केड़ा बाई को टाटा मैजिक गाडिय़ां प्रदान की गई। गाडिय़ों का शुभारंभ बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिपं अध्यक्ष कविता मीणा के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस दौरान कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव, एसपी संपत उपाध्याय, जिपं सीइओ राजेश शुक्ल, भाकिमी जिलाध्यक्ष महावीर मीणा, डीपीएम डॉ.एसके मुदगल आदि मौजूद रहे।

इन रूटों पर चलेगी आजीविका एक्सपे्रस
नई आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस गाडिय़ों के लिए जो पांच रूट चिह्नित किए गए हैं। उनमें पहला सलापुरा, कलारना, बर्धाबुजुर्ग, रामबाड़ी, चकबमूल्या, सेमल्दा, क्यारपुरा, तिल्लीडेरा व ढोढर, दूसरा दांतरदा, तलावदा, ज्वासा, जैनी, मानपुर, नारायणपुरा, गोठरा, फूल्दा, लाडपुरा, गिरधरपुर, तीसरा बड़ौदा, मूंडला, गलमान्या, लुहाड़, अलापुरा, बांडीखेड़ा, उतनवाड़, दुबड़ी, बिजरपुर, ननावद प्रेमसर, चौथा जाखदा जागीर, सुबकरा, प्यारीपुरा, मेडखेड़ी, पटना, मकड़ावदाकला, बड़ौदा और पांचवों श्योपुर, ढोटी, प्रेमसर, पानड़ी, अडवाड़, माखनाखेड़ली, छीताखेड़ली, बि_लपुर और ज्वाड़ गांव शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो