scriptआदिवासी समाज ने घेरा थाना,बोले 24 घंटे में नहीं हुई गिरफ्तारी तो करेगे आंदोलन | Adivasi society encircles police station, says if they do not arrest i | Patrika News

आदिवासी समाज ने घेरा थाना,बोले 24 घंटे में नहीं हुई गिरफ्तारी तो करेगे आंदोलन

locationश्योपुरPublished: Feb 16, 2020 08:19:28 pm

Submitted by:

Laxmi Narayan

सहरिया विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश मल्होत्रा को फोन पर धमकी देने के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से आक्रोशित थे आदिवासी समाज के लोग

,,

सिटी बसों में महिलाओं के लिए आरक्षित सीट पर बैठे पुरुष,इंदिरा बाजार में दुकानों में आग लगने की घटना के दूसरे दिन बाद व्यापारियों ने किया बाजार बंद,आदिवासी समाज ने घेरा थाना,बोले 24 घंटे में नहीं हुई गिरफ्तारी तो करेगे आंदोलन

श्योपुर,
सहरिया विकास परिषद के प्रदेश संयोजक मुकेश महलोत्रा को फोन पर धमकी देने संबंधी मामले में पुलिस के द्वारा शिकायत के बाद भी कार्रवाई न किए जाने से आक्रोशित आदिवासी समाज के लोगों ने रविवार को कराहल थाने का घेराव कर दिया। ज्ञापन सौंपकर यह अल्टीमेटम भी दे दिया कि यदि पुलिस ने इस मामले में 24 घंटे में धमकी देने वालों को मामला दर्ज कर गिरफ्तार नहीं किया तो इसके विरोध में सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा।
दरअसल शनिवार को मुकेश मल्होत्रा को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी और जातीय गत रूप से भी अपमान किया। मुकेश मल्होत्रा के मुताबिक मोबाइल पर धमकी देने वाले ने अपने आपको त्रिलोक सिंह राजू भाटिया ब्लाक उपाध्यक्ष राममंदिर जिला कांग्रेस कमेटी ग्वालियर बताया। इस मामले की शिकायत तुरंत ही कराहल थाने में आवेदन के माध्यम से दर्ज कराई। मगर पुलिस ने रविवार तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे नाराज होकर आदिवासी समाज के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित होकर रविवार को मुकेश मल्होत्रा की अगुवाई में कराहल थाने पहुंचे और थाने का घेराव करते हुए थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में आरोप लगाया कि त्रिलोक सिंह राजू भाटिया, कमल किशोर उर्फ भूरा मुदगल, रवि मुदगल, ऋषि मुदगल,देवांस उर्फ भोला,दिलबाग सरदार, गुलजार सिंह, सोनू सरदार, जोगन सरदार, मोहन सिंह सरदार, शिव कुमार जाट, सुरेन्द्र जाट के द्वारा खदान लीज समाप्त करने सहित जान से मारने और झूठे मामले में फंसाने की धमकियां दी जा रही है। ज्ञापन में बताया कि रिर्कोडिंग में एसडीएम रुपेश उपाध्याय को लेकर भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। मगर राजनीति संरक्षण के कारण पुलिस इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
आदिवासी समाज के नेता बोले-पुलिस कर रही भेदभाव
कराहल थाने में एसपी के नाम ज्ञापन थाना प्रभारी को देते हुए आदिवासी समाज के नेताओं ने कहा कि पुलिस भी गरीबों के साथ कार्रवाई को लेकर भेदभाव करती है। मुकेश मल्होत्रा को पुलिस ने एफआईआर दर्ज होने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। जबकि धमकी देने वाले लोग प्रभावी है। जिनको पुलिस शिकायत के बाद भी न एफआईआर दर्ज कर रही है और न ही गिरफ्तार।
वर्जन
हां,मैने फोन पर गालियां दी है। यह इसलिए किया,क्योंकि मल्होत्रा ने मुझे धमकाने के लिए ग्वालियर दो व्यक्ति भेजे थे। अगर मुझे कुछ हुआ तो उसकी जिम्मेदारी मल्होत्रा की होगी।
त्रिलोक सिंह भाटिया,ग्वालियर
वर्जन
कॉल डिटेल रिपोर्ट निकलवाई जा रही है। जल्द ही मामले में प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।
निरंजन सिंह राजपूत
एसडीओपी,बड़ौदा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो