scriptबंगला मिलने के बाद अब एसडीओपी को मिलेगा नया ऑफिस | After getting the bungalow, now the SDOP will get a new office | Patrika News

बंगला मिलने के बाद अब एसडीओपी को मिलेगा नया ऑफिस

locationश्योपुरPublished: Mar 11, 2020 10:25:45 pm

Submitted by:

Vivek Shrivastav

पुरानी पुलिस लाइन में बनकर तैयार हो गया नया एसडीओपी कार्यालय
 
 

बंगला मिलने के बाद अब एसडीओपी को मिलेगा नया ऑफिस

बंगला मिलने के बाद अब एसडीओपी को मिलेगा नया ऑफिस

श्योपुर. एसडीओपी श्योपुर रामतिलक मालवीय को बंगला मिलने के बाद अब नया ऑफिस भी मिलेगा। एसडीओपी श्योपुर का नया कार्यालय यहां पुरानी पुलिस लाइन परिसर में बनकर तैयार हो गया है। जिसमें एसडीओपी कार्यालय जल्द ही शिफ्ट हो जाएगा। इसके लिए तैयारियां चल रही है।
दरअसल श्योपुर एसडीओपी का कार्यालय वर्तमान में शहर के पाली रोड पर देहात थाना परिसर में संचालित है। एसडीओपी कार्यालय जिस भवन में संचालित हो रहा है, वह एसडीओपी कार्यालय भवन न होकर पुराना एसपी कार्यालय भवन है। इसलिए एसडीओपी कार्यालय के लिए नया भवन यहां पुरानी पुलिस लाइन में पुलिस कंट्रोल रूम के सामने बनकर तैयार हो गया है। पुलिस सूत्रों की माने तो नवीन एसडीओपी कार्यालय बनकर पूरी तरह तैयार है।
जिसमें एसडीओपी कार्यालय को शिफ्ट करने की तैयारियां चल रही है। जल्द ही तैयारियां पूरी होने के बाद कार्यालय यहां शिफ्ट हो जाएगा। यहां बता दें कि एसडीओपी रामतिलक मालवीय को अपना बंगला कुछ दिन पहले ही 16 माह के लंबे इंतजार के बाद आंवटित हो सका था। क्योंकि उनके बंगले में बड़ौदा के निवर्तमान एसडीओपी रह रहे थे।
एसडीओपी कार्यालय के नवीन भवन में शिफ्ट होने के बाद एसडीओपी श्योपुर की नजदीक से नजर अब कोतवाली थाना और पुलिस कंट्रोलरूम में रहेगी। क्योंकि यह दोनों एसडीओपी कार्यालय के बिल्कुल नजदीक है।

ऑफिस के लिए नया भवन पुलिस कंट्रोल रूम के सामने बनकर तैयार हो गया है। जिसमें हमारा ऑफिस जल्द ही शिफ्ट हो जाएगा।
रामतिलक मालवीय, एसडीओपी, श्योपुर

ट्रेंडिंग वीडियो