scriptबाजार बंद देख अफसर बोले..अब क्या करें, एक सैंपल लेकर लौटे | After seeing the market closed, the officer said what to do now, retur | Patrika News

बाजार बंद देख अफसर बोले..अब क्या करें, एक सैंपल लेकर लौटे

locationश्योपुरPublished: Aug 23, 2019 07:54:18 pm

Submitted by:

Anoop Bhargava

कराहल बंद मिला बाजार, खुली दुकानों के भी गिर गए शटर

sheopur

बाजार बंद देख अफसर बोले..अब क्या करें, एक सैंपल लेकर लौटे

श्योपुर/कराहल
मिलावट पर नकेल कसने चलाए जा रहे अभियान के चलते दुकानों के शटर डालकर दुकानदार भाग रहे हैं। कराहल कस्बे में शुक्रवार को तहसीलदार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी और पटवारियों की आमद से पहले ही बाजार बंद हो गया। ऐसे में टीम को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। इस दौरान एक मिठाई की दुकान से मिल्क केक का सैंपल ही टीम ले पाई। करियादेह चौराहे पर कुशवाह होटल के मालिक को मिठाईयां साफ-सुधरी जगह रखकर बिक्री करने की हिदायत दी गई।
तहसीलदार राघवेंद्र कुशवाह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी गिरीश राजोरिया दोपहर 2 बजे के करीब बाजार में कार्रवाई करने निकले। बाजार पहुंचे अफसर बंद दुकान देखकर बोले क्या कार्रवाई करें। बिना कार्रवाई किए टीम लौट ही रही थी तभी दीक्षित मिष्ठान भंडार खुला मिल गया। यहां से मिल्क केक का सैंपल लेकर टीम वापस लौट गई।
दुकानदार बोला.. दो साल में चौथी बार लिए जा रहे हैं सैंपल
दीक्षित मिष्ठान भंडार पर जब तहसीलदार सैंपल लेने की कार्रवाई कर रहे थे। तभी दुकान मालिक भगवत प्रसाद दीक्षित बोले..तहसीलदार सर दो साल में चार बार सैंपल लिए जा रहे हैं। सभी सैंपल अब तक पास ही आए हैं। शुद्वता वाली मिठाई की दुकान है हमारी।
वर्जन
हम कार्रवाई करने निकले, लेकिन बाजार बंद मिला। एक सैंपल लेकर लौटना पड़ा। कार्रवाई जारी रहेगी।
राघवेंद्र सिंह कुशवाह
तहसीलदार कराहल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो