scriptएक ही साल में 38 फीसदी बढ़ गया एड्स का ग्राफ, इस साल मिले 42 पॉजिटिव | AIDS graph increased by 38 in a single year, 42 positives found this | Patrika News

एक ही साल में 38 फीसदी बढ़ गया एड्स का ग्राफ, इस साल मिले 42 पॉजिटिव

locationश्योपुरPublished: Nov 30, 2020 10:39:56 pm

जिले में दबे पांव बढ़ रहा एड्स, साल दर साल बढ़ रहा एड्स मरीजों का आंकड़ा15 साल में मिले 151 पॉजिटिव मरीज, 33 की हो गई मौत

एक ही साल में 38 फीसदी बढ़ गया एड्स का ग्राफ, इस साल मिले 42 पॉजिटिव

एक ही साल में 38 फीसदी बढ़ गया एड्स का ग्राफ, इस साल मिले 42 पॉजिटिव

1 दिसंबर-विश्व एड्स दिवस पर विशेष


श्योपुर. प्रदेश के पिछड़े जिलों में शामिल श्योपुर जिले में एड्स का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। इसी का परिणाम है कि इस बार एक ही साल में 38 फीसदी मरीजों का इजाफा हुआ है। स्थिति यह है कि वर्ष 2020 के इन 11 महीनों में जिलेभर में 42 एड्स पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जो बीते 15 साल के भीतर एक साल में मिले मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
जिले में दबे पांव बढ़ रहा एड्स का नतीजा ये है कि बीते 15 साल के भीतर श्योपुर जिले में 151 एड्स पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिनमें से 33 लोगों की मौत भी हो गई। हालांकि शेष मरीजों का इलाज अभी चल रहा है, लेकिन जिले में धीरे-धीरे पैर पसार एड्स चिंता का सबब बन रहा है। विशेष बात यह है कि इस वर्ष के बीते 11 महीने में जिले में एड्स पॉजिटिव मरीज सबसे ज्यादा सामने आए हैं। वर्ष 2019 में जिले में 29 लोगों को जांच के दौरान एड्स निकला था। जिसके बाद जिले में 31 दिसंबर 2019 तक 109 एड्स पॉजिटिव थे, लेकिन वर्ष 2020 में 42 मरीज मिले हैं, जिससे कुल मरीजों का आंकड़ा डेढ़ सौ को पार कर गया है।

बच्चे भी आ रहे जद में


एड्स की जांच के लिए श्योपुर में मई 2006 में एकीकृत परामर्श एवं जांच केंद्र स्थापित किया गया था, जिसके बाद मई 2006 से जिले में निरंतर एड्स की जांच की जा रही है। बताया गया है कि मई 2006 से नवंबर 2020 की अवधि के दौरान लगभग 65 हजार मरीजों की एचआईवी एड्स की जांच की गई, जिसमें 151 लोग एड्स पॉजिटिव पाए गए हैं। पॉजिटिव मिले 151 मरीजोंं में 95 पुुरुष, 45 महिला और 11 बच्चे शामिल हैं। इनमें 33 मरीजों की मौत हो गई है।

नशे के कारण भी बढ़ रहे एड्स रोगी!


जिले में एड्स जैसी गंभीर बीमारी के बढऩे के पीछे एक कारण नशा भी है, क्योंकि इंंजेक्शन के जरिए नशा करने वाले लोगों की संख्या श्योपुर में बढ़ती जा रही है, नशा करने वाले लोग जो एक-दूसरे का इंजेक्शन का प्रयोग नशा करने के दौरान कर रहे हैं, जिससे वे संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे कुछ मामले में पिछले दो-तीन सालों में सामने भी आए हैं।

इन कारणों से फैलता है एड्स


एड्स का पूरा नाम है एक्वायर्ड इम्यूलनो डेफिसिएंशी सिंड्रोम है और यह बीमारी एचआईवी वायरस से होती है। एड्स एचआईवी पॉजिटिव गर्भवती महिला से उसके बच्चे को, असुरक्षित यौन संबंध से, संक्रमित रक्त चढ़ाने से या संक्रमित सिरिंज (सुई) के प्रयोग से हो सकता है।

दवाओं से बढ़ जाती है रोग प्रतिरोधक क्षमता


चिकित्सकों के मुताबिक एचआईवी वायरस द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता नष्ट होने के पश्चात एड्स होता है। डॉक्टरों ने बताया कि उपचार के दौरान दवाइयों से मरीज के जीवन की गुणवत्ता बढ़ाई जा सकती है साथ ही जीवन का समय भी बढ़ाया जा सकता है। वर्तमान में जिले के पॉजिटिव मरीज ग्वालियर, भोपाल, शिवपुरी आदि के एआरटी सेंटरों से दवा खा रहे हैं।

बीते 15 सालों में जिले में मिले एड्स पॉजिटिव


वर्ष पॉजीटिव
2006 3
2007 1
2008 2
2009 5
2010 6
2011 6
2012 6
2013 3
2014 6
2015 7
2016 7
2017 15
2018 12
2019 29
2020 42


एड्स के मरीज की दवाइयों से जीवन की गुणवत्ता बढ़ाई जा सकती है। जिले में मिले पॉजिटिव मरीजों को भी हम विभिन्न एआरटी सेंटरों से दवाई खिलवा रहे हैं और उनका फॉलोअप भी किया जा रहा है।
डॉ. एसएन बिंदल, नोडल अधिकारी, एड्स नियंत्रण कार्यक्रम, श्योपुर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो