नंद के आनंद भयो.....जय कन्हैया लाल की, कृष्ण जन्मोत्सव में झूमे लोग
- भागवत कथा में हुआ कृष्ण जन्म का प्रसंग

श्योपुर/बड़ौदा
श्रीश्री 1008 श्रीबाबा गुसांई महाराज परिसर ग्राम हथवारी पीपल्दा पर चल रही भागवत कथा मे नंदोत्सव की धूम रही। इस अवसर पर कथा व्यास साध्वी दीपा किशोरी ने कहा कि जब धरती पर अधर्म, पापाचार और आभिमान का बोलबाला हो जाता है, तब धर्म की स्थापना के लिए भगवान किसी न किसी रूप में अवतार लेते हैं।
कथा में कंस के कारागार में श्रीकृष्ण अवतार, बालक कृष्ण द्वारा पूतना वध का प्रसंग सुनाते हुए कथा वाचक ने कहा कि राजा कंस द्वारा अपनी बहन देवकी का विवाह वसुदेव के संग किया और विदाई के समय उसके अंत की हुई आकाशवाणी से भयभीत होकर उसने देवकी और वसुदेव को कारागार में कैद कर दिया था।
उन्होंने कहा कि जब कंस के अत्याचारों से पूरा बृजक्षेत्र आतंकित हो गया तो भगवान ने श्रीकृष्ण का अवतार लिया । कथा में श्रीकृष्ण का जन्म होते ही पंडाल में जमकर आतिशबाजी हुई। कृष्ण जन्म भयो आज बधाई गाओ रे और नंद के आनंद भयो जय कन्हैयालाल की आदि बधाई गीतों पर महिलाओं ने नृत्य कर सारे माहौल को भक्तिमय बना दिया। कथा के अंत में भगवान श्रीकृष्ण की आरती उतार कर माखन मिश्री का भोग लगाया गया।
अब पाइए अपने शहर ( Sheopur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज