कोरोना काल में बेहतर कार्य करने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता किए सम्मानित
गांधी आश्रम परिसर में कार्यक्रम आयोजित
Anganwadi workers doing better work in Corona period honored, news in hindi, mp news, sheopur news

श्योपुर. कोरोना काल के दौरान महात्मा गांधी सेवा आश्रम के साथ किए गए राहत कार्यक्रमों में बेहतर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजरों को सम्मानित करने के लिए बुधवार को गौरव सम्मान समारोह आयेाजित किया गया। जिसमें दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिथि वक्ताओं ने कहा कि कोरोना संक्रण के इसदौर में हमें आज भी बचने की जरूरत है। पिछले कुछ दिनों पहले जिस तरह से कार्यकर्ताओं ने सजगता से काम किया वह निसंदेह अनुकरणीय है।
गांधी आश्रम परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे, जबकि अध्यक्षता जिपं अध्यक्ष कविता मीणा ने की और वशिष्ट अतिथियों के रूप में पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय, पूर्व विधायक सत्यभानु सिंह चौहान, आश्रम के सचिव रनसिंह परमार, डीपीओ ओपी पांडेय मौजूद रहे। इस दौरान अतिथियों ने संबोधित करते हुए गांधी आश्रम के कार्य की सराहना की। कार्यक्रम में रामदत्त तोमर, अमित कुमार आदि थे।
अब पाइए अपने शहर ( Sheopur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज