राधे भगत पर दर्ज हुआ मामला
थाना वीरपुर पुलिस ने राधे भगत पर धोखाधड़ी व औषधि और चमत्कारिक प्रचार अधिनियम 1954 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। श्रीपत पुत्र रामचरण रावत उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम दिमरछा ने पुलिस को बताया कि ग्राम गोहर साथेर का हार पर आरोपी राधे भगत प्रजापति पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम साधेर ने आमजन से धोखाधड़ी कर असाध्य बीमारियों का इलाज चमत्कारिक औषधि से करने के नाम पर ठगी की और पिछले 6 माह से चैत्र नवदुर्गा की दौज तीन अप्रैल सुबह 4 बजे मंदिर के सामने गंगा मैया प्रकट होगी ऐसा दुष्प्रचार कर पूजा के लिए लोगो से बिना रसीद 11,000, 2100, 5100 रुपए वसूलकर भाग गया। पुलिस ने धारा 420, 417 भादवि 45 औषधि और चमत्कारिक प्रचार अधिनियम 1954 कायम कर विवेचना सहायक उपनिरीक्षक एमएल सविता को सौंपी है।
थाना वीरपुर पुलिस ने राधे भगत पर धोखाधड़ी व औषधि और चमत्कारिक प्रचार अधिनियम 1954 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। श्रीपत पुत्र रामचरण रावत उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम दिमरछा ने पुलिस को बताया कि ग्राम गोहर साथेर का हार पर आरोपी राधे भगत प्रजापति पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम साधेर ने आमजन से धोखाधड़ी कर असाध्य बीमारियों का इलाज चमत्कारिक औषधि से करने के नाम पर ठगी की और पिछले 6 माह से चैत्र नवदुर्गा की दौज तीन अप्रैल सुबह 4 बजे मंदिर के सामने गंगा मैया प्रकट होगी ऐसा दुष्प्रचार कर पूजा के लिए लोगो से बिना रसीद 11,000, 2100, 5100 रुपए वसूलकर भाग गया। पुलिस ने धारा 420, 417 भादवि 45 औषधि और चमत्कारिक प्रचार अधिनियम 1954 कायम कर विवेचना सहायक उपनिरीक्षक एमएल सविता को सौंपी है।
मंदिर पर जुटे लोगों ने किया हंगामा
सिद्ध बाबा मंदिर पर पहुंचे लोगों को जब सच पता चला तो उन्होंने हंगामा कर दिया। ऐसे में पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ी। पुलिस ने जैसे-तैसे स्थिति को काबू में किया। लोगों को समझाइश देकर मंदिर क्षेत्र से रवाना कराया। राजस्थान, उत्तरप्रदेश समेत ग्वालियर व जिले के आसपास के गांव के लोग काफी संख्या में पहुंचे थे।
सिद्ध बाबा मंदिर पर पहुंचे लोगों को जब सच पता चला तो उन्होंने हंगामा कर दिया। ऐसे में पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ी। पुलिस ने जैसे-तैसे स्थिति को काबू में किया। लोगों को समझाइश देकर मंदिर क्षेत्र से रवाना कराया। राजस्थान, उत्तरप्रदेश समेत ग्वालियर व जिले के आसपास के गांव के लोग काफी संख्या में पहुंचे थे।
दूरदराज से आए लोगों से वसूली, पुजारी पैसे लेकर गायब
रात में दूरदराज से आए लोगों से पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली की गई। मोटर साइकिल से 20, चार पहिया वाहन से 50 रुपए तक वसूले गए। मां गंगा की धारा निकलने का दावा करने वाला राधे भगत गायब हो गया है वह मंदिर के चढ़ावे के रुपयों और मटेरियल को लेकर भागा।
रात में दूरदराज से आए लोगों से पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली की गई। मोटर साइकिल से 20, चार पहिया वाहन से 50 रुपए तक वसूले गए। मां गंगा की धारा निकलने का दावा करने वाला राधे भगत गायब हो गया है वह मंदिर के चढ़ावे के रुपयों और मटेरियल को लेकर भागा।
छह थानों की पुलिस पहुंची
गोहर गांव में भीड़ जुटने की जानकारी लगने पर एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा, तहसीलदार वीरपुर राजेंद्र पवार, वीरपुर थाना प्रभारी विकास तोमर, ओछापुरा, रघुनाथपुर, विजयपुर, अगरा थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।
गोहर गांव में भीड़ जुटने की जानकारी लगने पर एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा, तहसीलदार वीरपुर राजेंद्र पवार, वीरपुर थाना प्रभारी विकास तोमर, ओछापुरा, रघुनाथपुर, विजयपुर, अगरा थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।