scriptचंबल में फिर बढ़ी धड़कनें, छोड़ा एक लाख क्यूसेक पानी | Beats increased again in Chambal | Patrika News

चंबल में फिर बढ़ी धड़कनें, छोड़ा एक लाख क्यूसेक पानी

locationश्योपुरPublished: Sep 21, 2019 02:10:25 pm

Submitted by:

jay singh gurjar

चंबल में फिर बढ़ी धड़कनें, छोड़ा एक लाख क्यूसेक पानीदो दिन के अंतराल के बाद कोटा बैराज से फिर डिस्चार्ज होने लगा चंबल में पानी, शुक्रवार और शनिवार को छोड़ा गया एक लाख क्यूसेक पानी
 

चंबल में फिर बढ़ी धड़कनें, छोड़ा एक लाख क्यूसेक पानी

चंबल में फिर बढ़ी धड़कनें, छोड़ा एक लाख क्यूसेक पानी

श्योपुर,
तीन दिन तक रौद्र रूप में रही चंबल अब बीते तीन दिनों से धीरे-धीरे सामान्य हो रही है, लेकिन शुक्रवार को नदी की धड़कनें एक बार फिर तेज हो गई, जबकि कोटा बैराज से फिर एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया। हालांकि इस डिस्चार्ज पानी का असर फिलहाल ज्यादा नहीं दिखेगा, लेकिन पिछले दिनों चंबल की बाढ़ झेल चुके लोग चिंतित हो उठे हैं। शनिवार को भी चंबल में एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया।

मंगलवार तक 6 लाख क्यूसेक पानी छोड़ रहे कोटा बैराज में बुधवार को ये 12 हजार क्यूसेक तक पहुंच गया था। लेकिन गुरुवार की रात में फिर से बैराज से पानी छोडऩा शुरू हुआ। यही वजह है कि शुक्रवार को दोपहर तक डिस्चार्ज पानी की मात्रा एक लाख क्यूसेक कर दी गई। हालांकि शाम को ये 65 हजार क्यूसेक रह गया, लेकिन एक लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज होने से चंबल किनारे के गांवों में फिर चिंता बढ़ गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो