कराहल थाने के एएसआई सुरेश सिंह सिकरवार ने बताया कि ग्राम गोठरा निवासी रामसेवक २४ वर्ष पुत्र चिरोंजीलाल आदिवासी मंगलवार की देर शाम को अपनी चार साल की बेटी वंदना के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी ससुराल ककरदा जा रहा था। इस दौरान वह नशे में था। पिपरानी-गोरस के बीच उसकी बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे रामसेवक और उसकी बेटी घायल हो गए।राह चलते लोगो ने इस हादसे की सूचना दी।
इसके बाद एंबुलेंस के जरिए दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुधवार सुबह इलाज के दौरान रामसेवक की जिला अस्पताल में मौत हो गई। जबकि उसकी बेटी वंदना खतरे से बाहर है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और मर्ग दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है।