आग से झुलसी मासूम, अस्पताल में नहीं मिले डॉक्टर
- दो घंटे इंतजार के बाद परिजन मासूम को इलाज के लिए ले गए ग्वालियर
- मामला विजयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का

श्योपुर
घर पर खेलते हुए गर्म पानी से झुलसी मासूम को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विजयपुर में उपचार के लिए चिकित्सक का इंतजार करना पड़ा। परिजनों का आरोप है कि दो घंटे तक उन्होंने चिकित्सक का इंतजार किया, लेकिन चिकित्सक नहीं आए। इसके बाद वे बच्ची को इलाज के लिए ग्वालियर लेकर चले गए। इस मामले को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बीएमओ का कहना है कि परिजनों के आरोप गलत हैं। चिकित्सक ने बच्ची को देखा था।
तहसील विजयपुर के आगरा थाना अंतर्गत ग्राम चेटीखेड़ा (पचेर ) निवासी रामवीर की चार वर्षीय बेटी नेहा घर पर खेल रही। खेलते-खेलते वह गर्म पानी के पास जा पहुंची और पानी के ऊपर जा गिरी। जिससे मासूम बुरी तरह झुलस गई। परिजन नेहा को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर भागे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर पहुंचने पर परिजनों को स्वास्थ्य केन्द्र पर स्टाफ तो मिला, लेकिन चिकित्सक नहीं थे ऐसा परिजनों का आरोप है। ऐसे में परिजनों ने डॉक्टर का इंतजार किया। लेकिन जब डॉक्टर नहीं पहुंचे तो परिजन मजबूर होकर बच्ची को इलाज के लिए ग्वालियर ले गए। इस मामले में बीएमओ डॉ.केएल पचौरिया ने कहा कि परिजनों के आरोप गलत हैं। बच्ची 90 प्रतिशत जली थी। उसे चिकित्सक ने परीक्षण के बाद रैफर किया।
अब पाइए अपने शहर ( Sheopur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज