scriptएंबुलेंस में गूंजी किलकारी | Buzzing ambulance | Patrika News

एंबुलेंस में गूंजी किलकारी

locationश्योपुरPublished: Dec 15, 2019 08:33:54 pm

Submitted by:

Laxmi Narayan

प्रसव के बाद एंबुलेंस स्टॉफ ने जच्चा-बच्चा को कराया वीरपुर अस्पताल में भर्ती

एंबुलेंस में गूंजी किलकारी

एंबुलेंस में गूंजी किलकारी

श्योपुर,
प्रसव के लिए 108 एंबुलेंस से अस्पताल जा रही एक गर्भवती महिला की रास्ते में एंबुलेंस के अंदर ही डिलीवरी हो गई। इस दौरान महिला ने एक बालक को जन्म दिया। डिलीवरी के बाद दोनो जच्चा-बच्चा स्वास्थ्य बताए गए है। जिनको एंबुलेंस स्टॉफ ने वीरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया।
वीरपुर तहसील के ग्राम सुमेरा निवासी श्यामा पत्नी जितेन्द्र शर्मा को रविवार को प्रसव पीड़ा शुरु होने पर अस्पताल ले जाने के लिए 108 एंबुलेंस को बुलाया गया। श्यामा की यह चौथी डिलीवरी होनी थी। सूचना के बाद गांव पहुंची 108 एंबुलेंस श्यामा को लेकर वीरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाने के लिए रवाना हुई। पायलेट देशराज सिंह परमार और ईएमटी शैलेन्द्र कुमार श्रीवास ने बताया कि रेलवे क्रासिंग हनुमान मंदिर पर प्रसूता श्यामा की प्रसव पीडा काफी बढ़ गई। इसलिए एंबुलेंस को एक तरफ रोककर प्रसूता की डिलीवरी एंबुलेंस के अंदर ही कराई गई। इस दौरान श्यामा ने बालक को जन्म दिया। डिलीवरी के बाद जच्चा-बच्चा को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वीरपुर में भर्ती कराया गया।जहां उनकी स्थिति ठीक बताई गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो