बताया गया है कि नेशनल हाइवे का ये बायपास शहर के शिवपुरी रोड स्थित इकोसेंटर से आगे से होते हुए पाली रोड पर जाटखेड़ा के आगे जाकर निकलेगा। जिसकी लंबाई 7.05 किलोमीटर प्रस्तावित की गई है। इसके लिए 36.322 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण होनी है। इसके लिए भू अर्जन अधिनियम की धारा 3ए के गजट नोटिफिकेशन के लिए मुख्य अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग भोपाल को पत्र भेज दिया गया है। इसके साथ ही विभाग ने अन्य क्षेत्रों में आवश्यक निजी व फॉरेस्ट की जमीन के अधिग्रहण के लिए भी विभाग द्वारा प्रक्रिया तेज कर दी है।
अगले वित्तीय वर्ष में शुरू होगी टेंडर प्रक्रिया! नेशनल हाइवे 552 एक्सटेंशन (टोंक से चिरगांव-झांसी) के अंतर्गत श्योपुर जिले में हाइवे का चौड़ीकरण और जीर्णेाद्धार होना है। इसके लिए चंबल पुल पाली से लेकर श्योपुर-गोरस-श्यामपुर होते हुए सबलगढ़ तक 145 किलोमीटर के लिए एक निजी कंसलटेंसी एजेंसी के माध्यम से डीपीआर बनाई जा रही है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक आगामी दो माह में जमीन अधिग्रहण के संबंध में औपचारिकताएं पूरी हो जाएगी और उसके बाद डीपीआर बनाने का काम कंपलीट होगा। अगले वित्तीय वर्ष में टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
हाइवे के विस्तारण में फॉरेस्ट की जमीन भी पाली से सबलगढ़ तक नए सिरे से बनने वाले नेशनल हाइवे में 146.719 हेक्टेयर जमीन भूअर्जन में जाएगी, वहीं 112 हेक्टेयर फॉरेस्ट की भी जा रही है। इसके लिए एनओसी प्राप्त करने के लिए एनएच-पीडब्ल्यूडी विभाग ने शासन को प्रस्ताव भी भेज दिया है। बताया गया है कि ये प्रस्ताव अब प्रदेश सरकार के माध्यम से केंद्र सरकार को भेजा जाएगा, जहां से मंजूरी मिलेगी।
बीच में बनेगा एक मीटर का डिवाइडर जिले की सीमा में पाली चंबल पुल से श्योपुर होते हुए सबलगढ़ तक 145 किलोमीटर के इस हाइवे के लिए पीडब्ल्यूडी-एनएच द्वारा डीपीआर बनाई जा रही है और भू अर्जन के बाद डीपीआर कंपलीट की जाएगी। बताया गया है कि इस नेशनल हाइवे की चौड़ाई 15 मीटर होगी। जिसमें बीच मेें एक मीटर का डिवाइडर रहेगा, जबकि दोनों ओर 5-5 मीटर सडक़ और 2-2 मीटर के शोल्डर बनाए जाएंगे। अभी पाली-श्योपुर-गोरस तक के मार्ग की चौड़ाई 7 मीटर, गोरस से श्यामपुर तक 5.5 मीटर और श्यामपुर से वीरपुर तक की चौड़ाई तो 3.75 मीटर ही है।
एनएच 552 एक्सटेंशन के तहत पाली-श्योपुर-गोरस-सबलगढ़ के निर्माण के लिए डीपीआर बन रही है, साथ ही भूअर्जन की प्रक्रिया चल रही है। आगामी दो माह में प्रक्रिया पूरी करने का प्रयास है।
जीवी मिश्रा, कार्यपालन यंत्री, एनएच-पीडब्लयूडी ग्वालियर
जीवी मिश्रा, कार्यपालन यंत्री, एनएच-पीडब्लयूडी ग्वालियर