scriptकरीरिया में गांजे की खेती पकड़ी,584 पौधे और 4 किलो सूखा गांजा जब्त | Canned farming of ganja, 584 plant and 4 kg of dried ganja seized | Patrika News

करीरिया में गांजे की खेती पकड़ी,584 पौधे और 4 किलो सूखा गांजा जब्त

locationश्योपुरPublished: May 04, 2019 08:20:09 pm

Submitted by:

Laxmi Narayan

-एसपी की स्कॉट टीम ने की कार्रवाई,जब्त गांजे की कीमत आंकी जा रही 6 लाख 12 हजार -7-8 साल से हो रही थी गांजे की खेती,फिर भी भनक न चौकी प्रभारी को लगी न थाना प्रभारी को

sheopur

sheopur

श्योपुर,
मानपुर थाने की सामरसा चौकी के जद में आने वाले ग्राम करीरिया में पुलिस ने गुरुवार को दबिश देकर बीच गांव में हो रही गांजे की खेती पकड़ी है। पुलिस ने गांजे के ५८४ पौधे और ४ किलो सूखा गांजा जब्त किया है। पुलिस ने दोनो की कीमत ६ लाख १२ हजार रुपए आंकी है। यह कार्रवाई एसपी द्वारा गठित स्कॉट ने की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन उसका पति फरार हो गया है।
ग्रामीणो की माने तो बीच गांव में गांजे की खेती और गांजे का यह कारोबार पिछले करीब ७-८ सालों से किया जा रहा था। मगर अभी तक इसकी भनक न तो सामरसा चौकी प्रभारी को लगी और न ही मानपुर थाना प्रभारी को। जिससे पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे है। दरअसल एसपी नगेन्द्र सिंह द्वारा इन दिनों छेड़े गए अभियान के तहत कार्रवाईकरने के लिए अपने स्तर पर सूबेदार अखिलेश शर्माके नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। जिसमें प्रधान आरक्षक रविन्द्र पाठक,बृजेश शर्मा, आरक्षक सुदीप पांडे,आशीष शर्मा को शामिल किया गया। गुरुवार को एसपी की सूचना पर इस टीम ने करीरियां गांव में दबिश दी और बींच गांव में रहने वाले प्रहलाद माली के घर के सामने बने बाड़े में हो रही गांजे की खेती पकड़ी। पुलिस ने गांजे के पौधो को कटवाकर उसकी गिनती करी तो ५८४ पौधे निकले।जबकि वजन २ क्विंटल ४०० ग्राम निकला। साथही २०० ग्राम गांजे का बीच और ४ किलो सूखा गांजा भी पकड़ा है।पुलिस ने गांजे को जब्त करते हुए प्रहलाद माली और उसकी पत्नी सुशीला माली के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद सुशीला को गिरफ्तार कर लिया।मगर प्रहलाद फरार हो गया।जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
वर्जन
मामला दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है। विवेचना के दौरान जो स्थितियां सामने आएगी,उसके मुताबिक आगे की कार्रवाईकी जाएगी।
पीएल कुर्वे
एएसपी,श्योपुर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो