scriptजनपद के ऑपरेटर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज | Case filed for fraud against district operator | Patrika News

जनपद के ऑपरेटर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

locationश्योपुरPublished: Nov 17, 2019 08:29:22 pm

Submitted by:

Laxmi Narayan

तीन ग्राम पंचायतों के खातो से ऑपरेटर ने धोखाधड़ी कर निकाल लिए थे 65 हजार 750 रुपए

जनपद के ऑपरेटर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

जनपद के ऑपरेटर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

श्योपुर,
जनपद पंचायत श्योपुर के कम्प्यूटर ऑपरेटर को कूट रचित दस्तावेजो के सहारे तीन ग्राम पंचायतों के खातो से राशि निकालना महंगा पड़ गया। मामले की जांच के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने जनपद के कम्पयूटर ऑपरेटर सत्यवीर अर्गल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
जनपद के कम्प्यूटर ऑपरेटर के द्वारा तीन ग्राम पंचायतों के खातो से 65 हजार 750 रुपए की राशि निकाली गई थी।
उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत श्योपुर के कार्यालय में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर सत्यवीर अर्गल ने डीएससी(डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट) का दुरुपयोग कर ग्राम पंचायत अलापुरा के खाते से 25 हजार, ग्राम पंचायत शंकरपुर के खाते से 25 हजार और सोंईकला के खाते से 15750 रुपए की राशि रघुवीर सुमन निवासी पांडोला नामक व्यक्ति के नाम वेंडर बनाकर उसके खाते में डाल दी। फर्जी तरीके से पंचातयों के खातों से राशि के निकाले जाने के इस मामले का ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिवों ने विरोध किया और जनपद सहित जिला पंचायत के अधिकारियों से मामले की शिकायत की। जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ ने मामले की जांच कराई। जांच में मामला सत्य पाए जाने पर दोषी मिले कम्प्यूटर ऑपरेटर सत्यवीर अर्गल के खिलाफ पुलिस प्रकरण दर्ज कराए जाने के आदेश दिए गए। इसी क्रम में कोतवाली थाना पुलिस ने ग्राम पंचायत सोंईकलां के सचिव महेन्द्र जाट की रिपोर्ट पर कम्प्यूटर ऑपरेटर सत्यवीर अर्गल के खिलाफ भादंवि की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो