श्योपुरPublished: Oct 18, 2023 09:48:25 pm
Shailendra Sharma
जंगल में मवेशी चराने गए चरवाहे पर भालू ने किया अटैक...
भोपाल में जहां एक तरफ जिम ट्रेनर के 'जानवर' बनने और डॉग को फांसी लगाकर मारने का मामला सामने आया है तो वहीं दूसरी तरफ श्योपुर में जानवरों के द्वारा मालिक की जान बचाने की घटना सामने आई है। यहां मालिक पर मौत बनकर टूटे जंगली जानवर को मवेशियों ने खदेड़ दिया। दोनों ही घटनाएं बुधवार की हैं जो काफी कुछ सोचने को मजबूर करती हैं।