सबसे ज्यादा दिक्कत नवनियुक्त डीईओ के संकुल में
बच्चों को मिलने वाले एमडीएम वितरण में जहां सबसे ज्यादा दिक्कत है वह विजयपुर क्षेत्र के सहसराम संकुल में है जहां समूहों द्वारा एमडीएम का उठाव तो कर लिया गया लेकिन वितरण नहीं इस क्षेत्र की हम बात इसलिए भी कर रहे हैं क्योंकि इस संकुल के प्राचार्य राकेश शर्मा हाल ही में जिले के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बनाए गए हैं।
बच्चों को मिलने वाले एमडीएम वितरण में जहां सबसे ज्यादा दिक्कत है वह विजयपुर क्षेत्र के सहसराम संकुल में है जहां समूहों द्वारा एमडीएम का उठाव तो कर लिया गया लेकिन वितरण नहीं इस क्षेत्र की हम बात इसलिए भी कर रहे हैं क्योंकि इस संकुल के प्राचार्य राकेश शर्मा हाल ही में जिले के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बनाए गए हैं।
जनपद पंचायत ने समूहों के फिंगर मैच नहीं होने की वजह बताई
जनपद पंचायत के सीइओ ने बताया कि 141 समूहों के उचित मूल्य की दुकान पर समूहों के फिंगर मैच नहीं होने के चलते उठाव में परेशानी हो रही है। लेकिन सीइओ ने समूह वालों के साथ बैठक कर फिर खाद्य आपूर्ति अधिकारी से बात कर फिंगर के मामले का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।
फैक्ट फाइल
एडेड शाला - 9
मदरसा - 9
प्राथमिक विद्यालय - 251
माध्यमिक विद्यालय - 43
एकीकृत शाला - 52
समूह संचालित - 350 से ज्यादा
एमडीएम उठाव वाले समूह - 141
जनपद पंचायत के सीइओ ने बताया कि 141 समूहों के उचित मूल्य की दुकान पर समूहों के फिंगर मैच नहीं होने के चलते उठाव में परेशानी हो रही है। लेकिन सीइओ ने समूह वालों के साथ बैठक कर फिर खाद्य आपूर्ति अधिकारी से बात कर फिंगर के मामले का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।
फैक्ट फाइल
एडेड शाला - 9
मदरसा - 9
प्राथमिक विद्यालय - 251
माध्यमिक विद्यालय - 43
एकीकृत शाला - 52
समूह संचालित - 350 से ज्यादा
एमडीएम उठाव वाले समूह - 141
वर्जन
ऐसा नहीं है कुछ समूह वालों के फिंगर मैच नहीं होने के चलते उठाव में देरी हुई है। हमने समूहों से कहा है कि जिनको एमडीएम उठाव में परेशानी हो रही है वह बताएं।
बलवीर सिंह कुशवाह
सीइओ, जनपद पंचायत विजयपुर
ऐसा नहीं है कुछ समूह वालों के फिंगर मैच नहीं होने के चलते उठाव में देरी हुई है। हमने समूहों से कहा है कि जिनको एमडीएम उठाव में परेशानी हो रही है वह बताएं।
बलवीर सिंह कुशवाह
सीइओ, जनपद पंचायत विजयपुर