scriptशौच के लिए गए थे बच्चे मौत ने घेर लिया | Children had gone for defecation, death surrounded them | Patrika News

शौच के लिए गए थे बच्चे मौत ने घेर लिया

locationश्योपुरPublished: Jul 19, 2021 09:47:18 pm

Submitted by:

Anoop Bhargava

– कराहल थाना क्षेत्र की घटना- ट्यूशन से लौटकर शौच करने गए थे, पैर फिसलने से तालाब में डूबे

शौच के लिए गए थे बच्चे मौत ने घेर लिया

शौच के लिए गए थे बच्चे मौत ने घेर लिया

कराहल
कस्बा स्थित बोहरे के तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। दोपहर करीब 3.30 बजे दोनों बच्चे कोंचिंग पढ़कर घर पहुंच और तालाब किनारे शौच करने निकल गए। तालाब किनारे पहुंचने पर बच्चों का पैर फिसला और दोनों गहरे पानी में जा गिरे। बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तालाश शुरू की। परिजनों को पता चला कि वह शौच के लिए तालाब पर गए है। परिजन व ग्रामीण तालाब पर पहुंचे तब पता चला कि बच्चे पानी में डूब गए। बच्चों को तालाब से निकालकर कराहल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर परिजन लाए। बीएमओ डॉ. राजेन्द्र वर्मा ने चैकअप कर बच्चों को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और जांच पड़ताल कर मर्ग कायम कर लिया।
कराहल कस्बे में बीएसएलएन एक्सचेंज के पास बने बोहरे का तालाब में विशाल पुत्र धुव्र ओझा उम्र 8 वर्ष निवासी कराहल, वीरेन्द्र पुत्र राजू कुशवाह उम्र 12 साल निवासी पनबाड़ा तिराहा की तालाब में पैर फिसलने के कारण डूबने से मौत हो गई। परिजनों के अनुसार बच्चे 3.30 बजे ट्यूशन पढ़कर लौटे थे। दोनों दोस्त बिना बताए बोहरे के तालाब में शौच के लिए निकल गए। विशाल ओझा व वीरेंद्र कुशवाह अपने परिवार के एकलौते चिराग थे। बच्चों की मौत की सूचना बस्ती तक पहुंची तो पूरी बस्ती में मातम छा गया। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो