श्योपुर

तीन स्कूलों में नहीं मिले बच्चे, चार शिक्षक गैरहाजिर

डीईओ को निरीक्षण में मिली स्थिति, शिक्षकों का वेतन काटा
 
 

श्योपुरJan 18, 2020 / 10:55 pm

Vivek Shrivastav

तीन स्कूलों में नहीं मिले बच्चे, चार शिक्षक गैरहाजिर

श्योपुर. स्कूलों का निरीक्षण करने निकले जिला शिक्षा अधिकारी वकील सिंह रावत तब चकित रह गए,जब उनको तीन स्कूलो में एक भी बच्चा उपस्थित नहीं मिला। जबकि चार शिक्षक गैरहाजिर मिले। जिला शिक्षा अधिकारी ने गैरहाजिर मिले चारो शिक्षको का अनुपस्थित वाले दिनों का वेतन राजसात कर दिया। वहीं तीन स्कूल प्रभारियों को फटकार लगाते हुए नोटिस जारी कर दिए।
डीईओ वकील सिंह रावत ने बताया कि निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्कूल हलगांवड़ा में शिक्षिका ताहिरा खान दो दिन से अनुपस्थित मिली। जिस कारण उसका दो दिन का वेतन राजसात कर दिया। प्राथमिक स्कूल लुहाड़ में शिक्षक रिजवान अहमद और सोबरन सिंह डावर अनुपस्थित मिले। जिनका एक-एक दिन का वेतन राजसात कर दिया।
अजापुरा और गलमान्या के प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल में शिक्षक तो उपस्थित मिले। मगर बच्चों की उपस्थिति शून्य मिली। इसलिए तीनों स्कूल प्रभारियों को नोटिस जारी कर दिया। इसके पूर्व शासकीय माध्यमिक स्कूल सोंईकलां में शिक्षक जगन्नाथ शिवहरे अनुपस्थित मिले। जिस कारण उनका एक दिन का वेतन राजसात कर दिया।
छह माह से स्कूल नहीं पहुंच रही शिक्षिका

शासकीय प्राथमिक विद्यालय गोपालपुरा में डीईओ वकील सिंह रावत को चौकाने वाली स्थिति मिली। बताया गया है, यहां पदस्थ शिक्षिका राधा वैश्य छह माह से स्कूल नहीं आ रही है। डीईओ ने शिक्षिका को बर्खास्तगी की कार्रवाई के लिए नोटिस जारी कर दिया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.