scriptदो माह से सफाई बंद, गली मोहल्लों में फैला कचरा,बढ़ा संक्रमण खतरा | Cleanliness stopped for two months, garbage spread in street neighborh | Patrika News

दो माह से सफाई बंद, गली मोहल्लों में फैला कचरा,बढ़ा संक्रमण खतरा

locationश्योपुरPublished: Apr 06, 2020 11:04:32 am

Submitted by:

Anoop Bhargava

– वेतन न मिलने से सफाई कर्मियों ने ग्राम पंचायत में ठप कर रखा है काम- ढोढर में गली-मोहल्लों पसरी गंदगी

दो माह से सफाई बंद, गली मोहल्लों में फैला कचरा,बढ़ा संक्रमण खतरा

दो माह से सफाई बंद, गली मोहल्लों में फैला कचरा,बढ़ा संक्रमण खतरा

श्योपुर/ढोढर
पिछले दो माह से गांव में साफ-सफाई न होने से चारों तरफ गंदगी का आलम है। इससे संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। ढोढर मं श्री जी मंदिर से लेकर सब्जी मंडी, यूको बैंक, बगदिया तिराहा, अनाज मंडी, पेट्रोल पंप तक गंदगी पसरी पड़ी है। गलियों में आज तक कभी सफाई नहीं हुई। जिससे वहां गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। आलम यह हैं कि कचरे के चलते सीसी सडक़ भी नजर नहीं आ रही हैं। इसकी वजह सफाई कर्मचारियों को वेतन न मिलना है।
उल्लेखनीय है कि पंचायत में पांच साल से एक भी ठेका कर वसूली का नहीं हुआ। पिछले पांच साल में हर साल ठेका बोली लगाकर किया जाता था जिसमें बोली 2 से 3 लाख रुपए लगती थी। अब पंचायत खुद ही वसूली करती है। रोजाना करीब एक हजार से पन्द्रह सौ रुपए प्रतिदिन पंचायत वसूलती है। बावजूद इसके साफ-सफाई लेकर ग्राम पंचायत गंभीर नहीं है।
इनका कहना है
छह माह का वेतन पंचायत ने नहीं दिया। हम रोजाना सफाई करते थे और पंचायत यही कहती रही कि अगले महीने पेमेंट करवा देगें मगर आज तक वेतन नहीं मिला। हम दो माह से सफाई नहीं कर रहे हैं
श्याम वाल्मीक
सफाई, कर्मचारी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो